ETV Bharat / state

उपमंडी में आवारा पशुओं ने जमाया डेरा, जिम्मेदारों को खबर तक नहीं - etv bharat mp news

छतरपुर के बड़ामलहरा में मंडी अधिकारियों की लापरवाही की वजह से करोड़ों की लागत से बना उपमंडी भवन में मवेशियों ने डेरा जमा रखा है.

उपमंडी में मवेशियों ने डारा डेला
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 9:04 PM IST

छतरपुर। बड़ामलहरा में मंडी अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां घुवारा उपमंडी में करोड़ों की लागत से बना शेड गोशाला में तब्दील हो गया है. लिहाजा, अब इस आलीशान शेड में आवारा पशुओं ने डेरा डाल रखा है, लेकिन इसकी जवाबेदी लेने को कोई भी तैयार नहीं है.

उपमंडी में मवेशियों ने डारा डेला

खास बात ये है कि यहां जो कर्मचारी पदस्थ हैं, वो अपनी उपस्थिति दर्ज कर निकल जाते हैं, जब इस मामले में मंडी बोर्ड के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बात टालते हुए पल्ला झाड़ लिया. वहीं जब इस मामले में तहसीलदार त्रिलोक सिंह पूसाम से बात की गई तो उन्होंने विभाग के अधिकारियों को जल्द सूचित कर साफ-सफाई कराने की बात कही है.

छतरपुर। बड़ामलहरा में मंडी अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां घुवारा उपमंडी में करोड़ों की लागत से बना शेड गोशाला में तब्दील हो गया है. लिहाजा, अब इस आलीशान शेड में आवारा पशुओं ने डेरा डाल रखा है, लेकिन इसकी जवाबेदी लेने को कोई भी तैयार नहीं है.

उपमंडी में मवेशियों ने डारा डेला

खास बात ये है कि यहां जो कर्मचारी पदस्थ हैं, वो अपनी उपस्थिति दर्ज कर निकल जाते हैं, जब इस मामले में मंडी बोर्ड के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बात टालते हुए पल्ला झाड़ लिया. वहीं जब इस मामले में तहसीलदार त्रिलोक सिंह पूसाम से बात की गई तो उन्होंने विभाग के अधिकारियों को जल्द सूचित कर साफ-सफाई कराने की बात कही है.

Intro:कड़ोरो की लागत से बनी उपमंडी बनी,गौशाला।
मवेशियों ने जमाया अपना डेरा।।
मंडी कर्मचारी अधिकरियों की बड़ी लापरवाही।Body:बड़ामलहरा।।मध्य प्रदेश में सरकार तो बदल गयी है लेकिन सूबे के अधिकारी कर्मचारी अभी भी पुराने रवैया पर चल रहे है।
ऐसा ही मामला बड़ामलहरा की घुवारा उपमंडी का है जहाँ कड़ोरो की लागत से भवन निर्माण करा दिये और आलीशान परिसर बना तैयार कर दिया लेकिन इधर कोई जबाबदार अधिकारी देखने नही आता है ।
आप को बता दे कि यहां पर जो कर्मचारी पदस्थ है वो अपनी उपस्थिति दर्ज कर निकाल जाते है ।यहां पर पदस्थ कुछ सब इंस्पेक्टर तो उपस्थिति हस्ताक्षर कर निकल जाते है
मंडी बोर्ड के अधिकारी इस सम्बंध में बचते नजर आ रहे है ।

मीडिया ने जब मंडी सचिव अशोक बैध से फोन पर बात की गई तो टालते हुए अपना पल्ला झाड़ दिया ।
इसी सम्बन्ध में स्थानीय तहसीलदार त्रिलोक सिंह पूसाम ने कहा है आप के द्वारा बताया गया है मेने मंडी के अधिकारियो को बताया शीघ्र व्यवस्था दुरुत की जाएगी।Conclusion:अब देखना यह होगा कि आखिर मंडी अधिकारी कर्मचारी इस कुम्भ कर्णी नींद से जागते है या नही ।

वाइट तहसीलदार घुवारा त्रिलोक सिंह पोसाम।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.