छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 220 लोगों पर 188 के तहत मामला दर्ज किया है. यह सभी लोग दो अलग-अलग मस्जिदों में कोरोना गाइडलाइन का पालन किए बीना नमाज पढ़ रहे थे. छतरपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 220 लोगों पर नाम दर्ज मुकदमा दर्ज किया है. जिनमें दो मौलवी और एक सदर शामिल है. इसके अलावा 218 अन्य लोगों पर भी प्रकरण दर्ज किया गया है, जोकि एक साथ सामूहिक रूप से नमाज अदा कर रहे थे.
- मौलवी और सदर सहित 220 लोगों पर केस दर्ज
दरअसल नौगांव स्थित एक मस्जिद में 200 से ज्यादा मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा कर रहे थे. पुलिस को इस बात की सूचना मिली जिसके बाद नौगांव थाना प्रभारी संजय बेदिया ने पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर देखा, तो बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग बिना मास्क लगाए नमाज पढ़ रहे थे. पुलिस प्रशासन काफी देर तक लोगों को समझाइश देता रहा, लेकिन जब नमाज पढ़ रहे लोगों ने उनकी बात नहीं मानी तो, आखिरकार पुलिस ने 220 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया. इन 220 लोगों में दो मस्जिद के दो मौलवी और एक सदर शामिल है.
देवास: 200 लोगों के बीच कर रहे थे शादी, दूल्हा-दुल्हन समेत 8 पर केस दर्ज
- अलविदा जुमा का अंतिम रोजा था आज
मुस्लिम समुदाय का अलविदा जुमा का अंतिम रोजा था. जिसके चलते मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मस्जिदों में एकत्र हुए थे. बताया जा रहा है कि इन तमाम लोगों ने ना तो कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया और ना ही मास्क लगाए हुए थे. फिलहाल छतरपुर जिले की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है, जिसमें एक साथ 220 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.