ETV Bharat / state

स्कूली छात्र-छात्राओं से भरी कार पलटी, एक छात्र की मौत - death of a student

बिजावर थाना अन्तर्गत ग्राम टिकरी के पास बाजना मार्ग पर स्कूली छात्र-छात्राओं से भरी कार पलट गई. जिसमें एक छात्र की मौत हो गई, वहीं दो छात्र गंभीर रूप से घायल हैं.

car-full-of-schoolgirls-overturned
स्कूली छात्र-छात्राओं से भरी कार पलटी
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 2:24 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 3:26 PM IST

छतरपुर। जिले के बिजावर थाना इलाके से आठ किलोमीटर दूर ग्राम टिकरी के पास बाजना मार्ग पर एक स्कूली छात्र-छात्राओं से भरी कार पलट गई. डायल 100 से घायल बच्चों को अस्पताल लाया गया था, जिसमें से एक 15 वर्षीय छात्र प्रदीप अहिरवार की मौत हो गई, वहीं एक छात्र शैलेंद्र लोधी और एक छात्रा रोशनी लोधी गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है.

स्कूली छात्र-छात्राओं से भरी कार पलटी

बता दें कि नए साल पर ग्राम रानीताल के शासकीय स्कूल की तरफ से छात्राएं शिक्षकों के साथ धुबेला म्यूजियम देखने गए थे. स्कूल की ओर से तीन कार रवाना हुई थी, जिसमें से एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें करीब 10 छात्र-छात्राएं सवार थीं, जिसके बाद डायल 100 की मदद से घायल स्टूडेंट्स को अस्पताल लाया गया, जिनमें से आठवीं कक्षा के छात्र प्रदीप अहिरवार की मौत हो गई. वहीं जिन्हें गंभीर चोट आई है, उन्हें प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है.

घायल छात्रा रोशनी लोधी ने बताया कि रानीताल स्कूल में पदस्थ शिक्षक राम प्रसाद अहिरवार, राजेन्द्र प्रसाद सोनी कार से उतर गए, जिसके बाद बिजावर से कार और बच्चे ड्राइवर के भरोसे रानीताल के लिए रवाना हुए, लेकिन कुछ दूर जाते ही ये हादसा हो गया.

छतरपुर। जिले के बिजावर थाना इलाके से आठ किलोमीटर दूर ग्राम टिकरी के पास बाजना मार्ग पर एक स्कूली छात्र-छात्राओं से भरी कार पलट गई. डायल 100 से घायल बच्चों को अस्पताल लाया गया था, जिसमें से एक 15 वर्षीय छात्र प्रदीप अहिरवार की मौत हो गई, वहीं एक छात्र शैलेंद्र लोधी और एक छात्रा रोशनी लोधी गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है.

स्कूली छात्र-छात्राओं से भरी कार पलटी

बता दें कि नए साल पर ग्राम रानीताल के शासकीय स्कूल की तरफ से छात्राएं शिक्षकों के साथ धुबेला म्यूजियम देखने गए थे. स्कूल की ओर से तीन कार रवाना हुई थी, जिसमें से एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें करीब 10 छात्र-छात्राएं सवार थीं, जिसके बाद डायल 100 की मदद से घायल स्टूडेंट्स को अस्पताल लाया गया, जिनमें से आठवीं कक्षा के छात्र प्रदीप अहिरवार की मौत हो गई. वहीं जिन्हें गंभीर चोट आई है, उन्हें प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है.

घायल छात्रा रोशनी लोधी ने बताया कि रानीताल स्कूल में पदस्थ शिक्षक राम प्रसाद अहिरवार, राजेन्द्र प्रसाद सोनी कार से उतर गए, जिसके बाद बिजावर से कार और बच्चे ड्राइवर के भरोसे रानीताल के लिए रवाना हुए, लेकिन कुछ दूर जाते ही ये हादसा हो गया.

Intro:बिजावर -

तेज रफ्तार कार पलटी, एक 15 वर्षीय छात्र की मौत, 1 छात्रा 1 छात्र घायल,

बिजावर थाना अन्तर्गत से 8 किलोमीटर दूर ग्राम टिकरी के पास बाजना मार्ग पर नए वर्ष पर स्कूल की तरफ से टूर पर गये छात्रों के साथ हुआ हादसा,दरअसल शिक्षकों के साथ धुबेला म्यूजियम देखने गए छात्र छात्राए, स्कूल की ओर से तीन कारे रवाना हुई थी,जिसमे से एक कार TUV अनियंत्रित हो कर दुर्घनाग्रस्त होगयी,कार में 10 बच्चे थे सवार,बच्चो को छोटी - मोटी चोंटे होने कारण उनको घर भेज दिया गया,ग्राम रानीताल के शासकीय हाई स्कूल से टूर पर गए छात्र- छात्राए धुबेला से घूमकर घर लौट रहे थे तभी चारपहिया बाहन अनियंत्रित हुई और पलट गई, 100 डायल से घायल बच्चो अस्पताल लाया गया था, जिनमे से रोशनी लोधी कक्षा आठवी की छात्रा,शैलेन्द्र लोधी कक्षा आठवी का छात्र जिन्हें गंभीर चोट आई जिन्हें प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया,घायल छात्रा ने बताया कि रानीताल स्कूल में पदस्त शिक्षक राम प्रसाद अहिरवार, राजेन्द्र प्रसाद सोनी,बिजावर निवास पर कार से उतर गए जिसके बाद बिजावर से कार एवं बच्चे ड्राईवर के भरोसे रानीताल के लिए रवाना हुए,कुछ दूर जाते ही हादसा हो गया,
जिसमे प्रदीप अहिरवार पिता अच्छे लाल अहिरवार उम्र 15 वर्ष की हादसे में मौके पर ही मौत हो गयी,बिजावर से 8 किलोमिटर दूर ग्राम टिकरी के पास बाहन TUV कर पलटी,


बाईट-1- रोशनी लोधी ( घायल छात्रा)
बाईट -2- डॉ.मनोज पाल ( चिकित्सक स्वास्थ्य केंद्र बिजावर)

mp_chr_02_hadsa_chatr_mout_2_ghayal_mpc10030Body:बिजावर -

तेज रफ्तार कार पलटी, एक 15 वर्षीय छात्र की मौत, 1 छात्रा 1 छात्र घायल,

बिजावर थाना अन्तर्गत से 8 किलोमीटर दूर ग्राम टिकरी के पास बाजना मार्ग पर नए वर्ष पर स्कूल की तरफ से टूर पर गये छात्रों के साथ हुआ हादसा,दरअसल शिक्षकों के साथ धुबेला म्यूजियम देखने गए छात्र छात्राए, स्कूल की ओर से तीन कारे रवाना हुई थी,जिसमे से एक कार TUV अनियंत्रित हो कर दुर्घनाग्रस्त होगयी,कार में 10 बच्चे थे सवार,बच्चो को छोटी - मोटी चोंटे होने कारण उनको घर भेज दिया गया,ग्राम रानीताल के शासकीय हाई स्कूल से टूर पर गए छात्र- छात्राए धुबेला से घूमकर घर लौट रहे थे तभी चारपहिया बाहन अनियंत्रित हुई और पलट गई, 100 डायल से घायल बच्चो अस्पताल लाया गया था, जिनमे से रोशनी लोधी कक्षा आठवी की छात्रा,शैलेन्द्र लोधी कक्षा आठवी का छात्र जिन्हें गंभीर चोट आई जिन्हें प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया,घायल छात्रा ने बताया कि रानीताल स्कूल में पदस्त शिक्षक राम प्रसाद अहिरवार, राजेन्द्र प्रसाद सोनी,बिजावर निवास पर कार से उतर गए जिसके बाद बिजावर से कार एवं बच्चे ड्राईवर के भरोसे रानीताल के लिए रवाना हुए,कुछ दूर जाते ही हादसा हो गया,
जिसमे प्रदीप अहिरवार पिता अच्छे लाल अहिरवार उम्र 15 वर्ष की हादसे में मौके पर ही मौत हो गयी,बिजावर से 8 किलोमिटर दूर ग्राम टिकरी के पास बाहन TUV कर पलटी,


बाईट-1- रोशनी लोधी ( घायल छात्रा)
बाईट -2- डॉ.मनोज पाल ( चिकित्सक स्वास्थ्य केंद्र बिजावर)

mp_chr_02_hadsa_chatr_mout_2_ghayal_mpc10030Conclusion:बिजावर -

तेज रफ्तार कार पलटी, एक 15 वर्षीय छात्र की मौत, 1 छात्रा 1 छात्र घायल,

बिजावर थाना अन्तर्गत से 8 किलोमीटर दूर ग्राम टिकरी के पास बाजना मार्ग पर नए वर्ष पर स्कूल की तरफ से टूर पर गये छात्रों के साथ हुआ हादसा,दरअसल शिक्षकों के साथ धुबेला म्यूजियम देखने गए छात्र छात्राए, स्कूल की ओर से तीन कारे रवाना हुई थी,जिसमे से एक कार TUV अनियंत्रित हो कर दुर्घनाग्रस्त होगयी,कार में 10 बच्चे थे सवार,बच्चो को छोटी - मोटी चोंटे होने कारण उनको घर भेज दिया गया,ग्राम रानीताल के शासकीय हाई स्कूल से टूर पर गए छात्र- छात्राए धुबेला से घूमकर घर लौट रहे थे तभी चारपहिया बाहन अनियंत्रित हुई और पलट गई, 100 डायल से घायल बच्चो अस्पताल लाया गया था, जिनमे से रोशनी लोधी कक्षा आठवी की छात्रा,शैलेन्द्र लोधी कक्षा आठवी का छात्र जिन्हें गंभीर चोट आई जिन्हें प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया,घायल छात्रा ने बताया कि रानीताल स्कूल में पदस्त शिक्षक राम प्रसाद अहिरवार, राजेन्द्र प्रसाद सोनी,बिजावर निवास पर कार से उतर गए जिसके बाद बिजावर से कार एवं बच्चे ड्राईवर के भरोसे रानीताल के लिए रवाना हुए,कुछ दूर जाते ही हादसा हो गया,
जिसमे प्रदीप अहिरवार पिता अच्छे लाल अहिरवार उम्र 15 वर्ष की हादसे में मौके पर ही मौत हो गयी,बिजावर से 8 किलोमिटर दूर ग्राम टिकरी के पास बाहन TUV कर पलटी,


बाईट-1- रोशनी लोधी ( घायल छात्रा)
बाईट -2- डॉ.मनोज पाल ( चिकित्सक स्वास्थ्य केंद्र बिजावर)

mp_chr_02_hadsa_chatr_mout_2_ghayal_mpc10030
Last Updated : Jan 11, 2020, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.