छतरपुर। जिले की घुवारा अनाज मंडी में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. लापरवाही के चलते करोड़ रुपए की मंडी का हाल बेहाल नजर आता है. मंडी परिसर में सुरक्षा के इंतजाम के अभाव में आवारा पशुओं का कब्जा रहता है. वहीं अधिकारियों से पूछे जाने पर वह जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते नजर आते हैं.
लोगों की शिकायत है कि मंडी के कर्मचारी और अधिकारी सिर्फ उपस्थिति दर्ज करवाने आते हैं. वहीं जब इस विषय में मंडी सचिव अशोक वैद्य से बात की गई, तो वे मामले को टालते हुए नजर आए.
तहसीलदार त्रिलोक सिंह पूसाम ने कहा है कि कर्मचारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. जल्द ही व्यवस्था ठीक कर दी जाएगी.