ETV Bharat / state

बस ने लोडर वाहन को मारी टक्कर, आधे घंटे तक महिला को नहीं मिली एंबुलेंस - road accident

हरपालपुर में एक बस चालक ने एक लोडर वाहन को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी.

Bus collided with loader vehicle in Chhatarpur
बस ने मारी लोडर वाहन को टक्कर
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 10:12 PM IST

Updated : Dec 24, 2019, 11:16 PM IST

छतरपुर। जिले में लगातार अनफिट बसें और बेलगाम चालकों के चलते सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है. हरपालपुर में एक अनियांत्रित बस ने एक लोडर वाहन को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार महिला यात्री लोडर वाहन से बाहर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई, महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

बस ने लोडर वाहन को मारी टक्कर

बस हरपालपुर से छतरपुर की तरफ जा रही थी और लोडर वाहन में सवार एक परिवार छतरपुर से पनवाड़ी की ओर जा रहा था. रास्ते में बस ने वाहन को कट मारा, जिससे उसमें सवार महिला बाहर जा गिरी और गंभीर रुप से घायल हो गयी.

घायल हसीना बेगम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस नहीं मिली, जिसके चलते आधे घंटे तक महिला इलाज के लिए तड़पती रही, जिसके कुछ समय बाद एक निजी वाहन से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया. पीड़ित परिवार ने बताया कि बस सफेद व नीली रंग की थी, जो टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया.

छतरपुर। जिले में लगातार अनफिट बसें और बेलगाम चालकों के चलते सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है. हरपालपुर में एक अनियांत्रित बस ने एक लोडर वाहन को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार महिला यात्री लोडर वाहन से बाहर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई, महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

बस ने लोडर वाहन को मारी टक्कर

बस हरपालपुर से छतरपुर की तरफ जा रही थी और लोडर वाहन में सवार एक परिवार छतरपुर से पनवाड़ी की ओर जा रहा था. रास्ते में बस ने वाहन को कट मारा, जिससे उसमें सवार महिला बाहर जा गिरी और गंभीर रुप से घायल हो गयी.

घायल हसीना बेगम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस नहीं मिली, जिसके चलते आधे घंटे तक महिला इलाज के लिए तड़पती रही, जिसके कुछ समय बाद एक निजी वाहन से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया. पीड़ित परिवार ने बताया कि बस सफेद व नीली रंग की थी, जो टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया.

Intro:जिले में लगातार अनियंत्रित बसों का चालको द्वारा चलाना अनफिट बसे और बेलगाम चालकों के कारण सड़क दुर्घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा हैBody:ऐसा ही मामला छतरपुर जिले के पास हरपालपुर के समीप ग्राम सौरा चौकी के समीप एक अनियांत्रित बस जो हरपालपुर से छतरपुर जा रही थी छतरपुर से एक लोडर वाहन जो परिवार के साथ छतरपुर से पनवाड़ी आ रहा था हरपालपुर से छतरपुर की ओर जा रही एक बस के चालक ने लोडर वाहन को कट मार दिया जिससे लोडर वाहन में सवार महिला यात्री लोडर वाहन से बाहर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरपालपुर ले आई। जहाँ डॉक्टर ने महिला का मलम पट्टी कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया मिली जानकारी के मुताबिक घायल हसीना बेगम उम्र 45 वर्ष पति जहर अली निवासी पनवाड़ी जो छतरपुर से पनवाड़ी की ओर जा रही थी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में न तो 108 मिली निजी वाहन आधे घण्टे तक महिला इलाज के लिए तरस्ती रही फिर जाकर कुछ समय बाद एक निजी चार पहिया वाहन से जिला अस्पताल पहुचाया गया वही परिवार के लोगो ने बस की पहचान बताते हुए बताया है बस सफेट व नीली रंग की बस थी जो तेज गति होने के कारण मेरे लोडर वाहन में कट मार दिया और बस चालक ने बस को रोके बिना वहा से रफूचक्कर हो गया Conclusion:इस मामले पर डॉक्टर ओमकार राय का कहना है प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक ही 108 एम्बुलेंस होने के कारण एम्बुलेंस वाहन एक मरीज को नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर गई है इसी कारण एक ही 108 वाहन होने के कारण महिला मरीज को निजी वाहन से छतरपुर पहुचाया गया

बाइट-वसीम खां घायल महिला के परिजन
Last Updated : Dec 24, 2019, 11:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.