ETV Bharat / state

भाभी से एकतरफा प्यार में भाई ने की भाई की हत्या, टीवी शो क्राइम पेट्रोल देख की थी प्लानिंग - killing brother

छतरपुर जिले में एक युवक ने भाभी से एकतरफा प्यार के चलते अपने ममेरे भाई की हत्या कर दी. आरोपी ने हत्या को आत्महत्या की शक्ल देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया.

brother's murder in chhatarpur
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 11:24 PM IST

छतरपुर। जिले में एक युवक ने क्राइम पेट्रोल देख कर उसी अंदाज में अपने ममेरे भाई की हत्या कर दी. आरोपी ने हत्या को आत्महत्या की शक्ल देने का आइडिया टीवी शो क्राइम पेट्रोल ले लिया. लेकिन छतरपुर पुलिस ने बड़ी ही मुस्तैदी के साथ हत्या का खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी

आरोपी किशन अपने भाई रामकरण पटेल की बीवी से एकतरफा प्यार करता था और कहीं ना कहीं जमीन जायदाद को लेकर भी उसके मन में एक कसक थी जो हत्या का कारण बनी. वह बचपन से ही अपने मामा बिहारी पटेल के यहां रहता था.

पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने पर किशन ने बताया कि वह उसी लड़की से शादी करना चाहता था, जिस लड़की से उसके भाई रामकरण की शादी हुई है. कुछ दिनों पहले ही दोनों की इस बात को लेकर बहस भी हुई थी. इन्हीं सब कारणों के चलते उसने अपने भाई रामकरण की हत्या करने की सोच ली थी.

25 अप्रैल की सुबह अपने भाई की हत्या करने के बाद लगभग 5:00 बजे आरोपी ने खुद डायल- 100 पर फोन कर पुलिस को सूचित किया की डेयरी गेट पर रहने वाले रामकरण पटेल ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिस समय पुलिस मौके पर पहुंची उस समय रामकरण फर्श पर चला हुआ पड़ा था, पहली नजर में पुलिस को भी यह मामला आत्महत्या का ही लगा था.

छतरपुर। जिले में एक युवक ने क्राइम पेट्रोल देख कर उसी अंदाज में अपने ममेरे भाई की हत्या कर दी. आरोपी ने हत्या को आत्महत्या की शक्ल देने का आइडिया टीवी शो क्राइम पेट्रोल ले लिया. लेकिन छतरपुर पुलिस ने बड़ी ही मुस्तैदी के साथ हत्या का खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी

आरोपी किशन अपने भाई रामकरण पटेल की बीवी से एकतरफा प्यार करता था और कहीं ना कहीं जमीन जायदाद को लेकर भी उसके मन में एक कसक थी जो हत्या का कारण बनी. वह बचपन से ही अपने मामा बिहारी पटेल के यहां रहता था.

पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने पर किशन ने बताया कि वह उसी लड़की से शादी करना चाहता था, जिस लड़की से उसके भाई रामकरण की शादी हुई है. कुछ दिनों पहले ही दोनों की इस बात को लेकर बहस भी हुई थी. इन्हीं सब कारणों के चलते उसने अपने भाई रामकरण की हत्या करने की सोच ली थी.

25 अप्रैल की सुबह अपने भाई की हत्या करने के बाद लगभग 5:00 बजे आरोपी ने खुद डायल- 100 पर फोन कर पुलिस को सूचित किया की डेयरी गेट पर रहने वाले रामकरण पटेल ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिस समय पुलिस मौके पर पहुंची उस समय रामकरण फर्श पर चला हुआ पड़ा था, पहली नजर में पुलिस को भी यह मामला आत्महत्या का ही लगा था.

Intro: छतरपुर जिले में रिश्तो को तार-तार कर देने वाला एक मामला सामने आया है! जहां एक युवक ने क्राइम पेट्रोल देख कर उसी अंदाज में अपने भाई की हत्या कर दी!

हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है आरोपी ने हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए टीवी के एक्सो क्राइम पेट्रोल का सहारा लिया लेकिन छतरपुर पुलिस ने बड़ी ही मुस्तैदी के साथ इस हत्या का खुलासा कर लिया!


Body:मिली जानकारी के अनुसार आरोपी किशन अपने भाई रामकरण पटेल की बीवी पर नजर रखता था और वह उसे एक तरफा प्यार भी करता था यही वजह थी कि आरोपी ने अपने भाई की हत्या कर दी! आरोपी किशन पटेल बचपन से ही अपने मामा बिहारी पटेल के यहां रहता था बिहारी पटेल पेशे से एक शिक्षक थे बिहारी पटेल का बेटा रामकरण और किशन दोनों साथ-साथ पढ़े और दोनों सगे भाई की तरह रहते थे आरोपी किशन मृतक रामकरण का ममेरा भाई था बचपन से ही दोनों साथ रह रहे थे रामकरण पढ़ाई लिखाई में बेहद तेज था और उसके पिता के पास जमीन जा जात भी ठीक-ठाक थी!

पत्नी और जमीन जायदाद बनी हत्या की वजह! जानकारी के अनुसार रामकरण अपने भाई की बीवी से एकतरफा प्यार करता था और कहीं ना कहीं जमीन जायदाद को लेकर भी उसके मन में एक कसक थी रामकरण चाहता था कि जिस लड़की से उसके भाई किशन की शादी हुई है वह भी उसी लड़की से शादी करना चाहता था कुछ दिनों पहले ही दोनों की इस बात को लेकर बहस भी हुई थी इन्हीं सब कारणों के चलते रामकरण ने अपने भाई किशन की हत्या करने की सोच ली!



नींद की गोलियां खिलाकर पहले सुलाया फिर जला दिया!

25 अप्रैल की सुबह अपने भाई की हत्या करने के बाद लगभग 5:00 बजे आरोपी ने खुद हंड्रेड डायल को सूचित किया की डेयरी रेट पर रहने वाले रामकरण पटेल ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली जिस समय पुलिस मौके पर पहुंची उस समय रामकरण फर्श पर चला हुआ पड़ा था पहली नजर में पुलिस को भी यह मामला आत्महत्या का ही लगा था!

मौके पर पुलिस ने जब छानबीन की तो पाया कि मृतक के उसकी पत्नी से संबंध ठीक थे किसी अन्य व्यक्ति से भी उसका कोई झगड़ा नहीं था लेकिन कमरे में मौजूद एक अन्य व्यक्ति किशन पटेल पर जब पुलिस की नजर पड़ी तो पुलिस को उस पर शक हुआ पुलिस ने जब किशन पटेल के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि वह एक स्कूल चलाता है और कुछ दिनों पहले ही स्कूल में पढ़ाने वाली एक महिला से उसका वाद विवाद हुआ था पुलिस ने जब पूछताछ के लिए सस्पेक्ट व्यक्ति को बुलाया तो पहले तो उसने जूती कहानी बनाते हुए किसी दूसरे व्यक्ति पर शक जाहिर कर दिया लेकिन जब पुलिस ने उसकी बताई गई कहानी पर जांच की तो पता चला कि वह पुलिस को गुमराह कर रहा था उसके बाद जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात कबूल ली!



आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल में हत्या करने का तरीका देखा था और उसी तरह उसने तकिए और रजाई में पहले आग लगा दी और अपने भाई का गला घोट दिया जब उसे लगा कि उसका भाई मर गया तो उसने उसके शरीर में आग लगा दी !।


मृतक राम करण पटेल पढ़ाई में बेहद होशियार था और यूपीएससी परीक्षा परिणामों के बाद इंटरव्यू तक पहुंच गया था लेकिन कभी उसने सोचा भी नहीं था कि उसका भाई ही उसकी हत्या कर देगा!


बाइट_एएसपी _जयराज कुबेर




Conclusion: एक टीवी सीरियल देख कर अपने भाई की हत्या करने वाले आरोपी के मामले को देख कर पूरे जिले में चर्चाओं का दौर गर्म है आरोपी अपने मृतक भाई की बीवी और उसकी संपत्ति पर नजर रखता था लेकिन उसकी हत्या कर उसे आत्महत्या साबित करने के लिए उसे एक क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल से सीख ली!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.