छतरपुर। जिले में एक युवक ने क्राइम पेट्रोल देख कर उसी अंदाज में अपने ममेरे भाई की हत्या कर दी. आरोपी ने हत्या को आत्महत्या की शक्ल देने का आइडिया टीवी शो क्राइम पेट्रोल ले लिया. लेकिन छतरपुर पुलिस ने बड़ी ही मुस्तैदी के साथ हत्या का खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आरोपी किशन अपने भाई रामकरण पटेल की बीवी से एकतरफा प्यार करता था और कहीं ना कहीं जमीन जायदाद को लेकर भी उसके मन में एक कसक थी जो हत्या का कारण बनी. वह बचपन से ही अपने मामा बिहारी पटेल के यहां रहता था.
पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने पर किशन ने बताया कि वह उसी लड़की से शादी करना चाहता था, जिस लड़की से उसके भाई रामकरण की शादी हुई है. कुछ दिनों पहले ही दोनों की इस बात को लेकर बहस भी हुई थी. इन्हीं सब कारणों के चलते उसने अपने भाई रामकरण की हत्या करने की सोच ली थी.
25 अप्रैल की सुबह अपने भाई की हत्या करने के बाद लगभग 5:00 बजे आरोपी ने खुद डायल- 100 पर फोन कर पुलिस को सूचित किया की डेयरी गेट पर रहने वाले रामकरण पटेल ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिस समय पुलिस मौके पर पहुंची उस समय रामकरण फर्श पर चला हुआ पड़ा था, पहली नजर में पुलिस को भी यह मामला आत्महत्या का ही लगा था.