छतरपुर। झांसी से छतरपुर को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 75 के बीच में बना डायवर्शन पुल तेज बारिश के चलते बह गया. जिसके चलते आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कई घंटों तक वाहनों की लंबी कतारें भी लग रही है.
झांसी से छतरपुर गुजरने वाले ट्रकों को एक रात सड़क पर बितानी पड़ी जिससे ट्रक ड्राइवर सड़क पर ही खाना बनाते हुये अपने दूसरे काम किये. इतना ही नहीं आसपास के रहने वाले ग्रामीणों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल जाने वाले बच्चे, शिक्षकों, एंबुलेंस से लेकर कई दूसरे लोगों को पुल की वजह से बेहद परेशानी उठानी पड़ रही है.
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस पुल के निर्माण का काम पीएनसी कंपनी कर रही है. और पुल पहली बार नहीं बहा है, इसके पहले भी तीन बार तेज बारिश के कारण बह चुका है. घटिया निर्माण के चलते पुल तेज बारिश का पानी नहीं सह पा रहा है. जिस वजह से बार-बार बह जाता है. इस पुल के नीचे से धसान नदी निकली हुई है.
बच्चों को स्कूल छोड़ने टैक्सी चालक का कहना है कि पुल टूटा हुआ है जिस वजह से 2 किलोमीटर पहले ही टैक्सी रोक दी गई है, अब बच्चों को आगे का रास्ता पैदल चलकर ही पार करना पड़ेगा. वहीं स्कूल जा रही छात्रा का कहना है कि पुलिया टूटने की वजह से स्कूल जाने में काफी परेशानी होती है.