छतरपुर। जिले के शासकीय अस्पताल में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां युवक के गले में नॉनवेज खाते समय हड्डी फंस जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, इस घटना को लेकर सिविल सर्जन आरएस त्रिपाठी का कहना है कि अस्पताल में भर्ती युवक का इलाज जारी है और उसके गले से हड्डी निकाल दी गई है.
फिलहाल युवक खतरे से बाहर है. उन्होंने ये भी कहा कि वर्तमान में जिस तरह के हालात चल रहे हैं, ऐसे में मांसाहार से दूरी बनाए रखे.