छतरपुर। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव (By election) को लेकर बीजेपी ने जोर शोर से तैयारियां शुरु कर दी हैं. देर रात जिले के बड़ा मलहरा पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा(BJP state president VD Sharma) कांग्रेस पर जमकर बरसे. वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के पास कोई नेता नहीं बचा है, अब यह सिर्फ एक झूठ मंडली बनकर रह गई है. उन्होनें दावा किया है कि मध्यप्रदेश में होने जा रहे 27 सीटों पर उपचुनाव में बीजेपी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी.
वीडी शर्मा का दिग्विजय पर निशाना, कहा -'कांग्रेस केवल अंतरराष्ट्रीय झूठ मंडली बनकर रह गई है' - वीडी शर्मा पहुंचे छतरपुर
छतरपुर के बड़ा मलहरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आमसभा को संबोधित किया. जिसके बाद कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
![वीडी शर्मा का दिग्विजय पर निशाना, कहा -'कांग्रेस केवल अंतरराष्ट्रीय झूठ मंडली बनकर रह गई है' BJP state president VD Sharma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8735600-thumbnail-3x2-cc.jpg?imwidth=3840)
छतरपुर। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव (By election) को लेकर बीजेपी ने जोर शोर से तैयारियां शुरु कर दी हैं. देर रात जिले के बड़ा मलहरा पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा(BJP state president VD Sharma) कांग्रेस पर जमकर बरसे. वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के पास कोई नेता नहीं बचा है, अब यह सिर्फ एक झूठ मंडली बनकर रह गई है. उन्होनें दावा किया है कि मध्यप्रदेश में होने जा रहे 27 सीटों पर उपचुनाव में बीजेपी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी.