छतरपुर। कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने प्रधुम्न सिंह लोधी आज खजुराहो पहुंचे. दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर भाजपा विधायक प्रधुम्न सिंह लोधी ने कहा कि इस मूल मुद्दे को किसान कम, वहां की मूल राजनैतिक पार्टी इस मुद्दे को उठा रही हैं.
बीजेपी विधायक ने कहा कि अन्य प्रदेशों से वहां किसान नहीं पहुंच रहे हैं और जो किसान उस प्रदेश से जा भी रहे हैं तो उस प्रदेश ने उस बिल को लागू ही नहीं किया है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन अब एक राजनैतिक मसला बन गया है.