छतरपुर। भाजपा मंडल घुवारा के मंडल अध्यक्ष और वरिष्ठ पदाधिकारियों के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सेवा सहकारी सोसायटी घुवारा में धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद नगर के मुख्यमार्गों से रैली निकाल कर तहसील कार्यालय का घेराव करते हुए तहसीलदार को चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
कार्यकर्ताओं ने सरकारी समितियों के द्वारा किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद नहीं दिये जाने, वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि नहीं दी जाने और प्रदेश की कांग्रेस सरकार के वचन पत्र में दो लाख का कर्ज माफ करने की बात आज तक पूरी नहीं होने को जैसी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है.