ETV Bharat / state

छतरपुर में वन विभाग कि बड़ी कार्रवाई, वन माफिया से जब्त किए गए 16 नग सागौन के लठ्ठे - forest mafia in chhatarpur

छतरपुर के बिजावर में वन विभाग ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 16 नग सागौन के लठ्ठे जब्त किए हैं, जिसकी किमत 23 हजार रुपए बताई जा रही है.

Big action of forest department
वन विभाग कि बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 9:04 PM IST

छतरपुर। जिले के बिजावर वन विभाग के रेंजर एके तिवारी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर पुखरेला गांव के एक घर और खेत से कुल 16 नग सागौन के लठ्ठे जब्त किए हैं.

वन विभाग कि बड़ी कार्रवाई

आरोपी कल्लू राजा पायक के घर से 7 नग सागौन के लठ्ठे जब्त किए गए हैं, वहीं दूसरे आरोपी दरयार सिंह उर्फ राम जी राजा पायक की रखी गई सागौन की लकड़ियां बैजनाथ यादव के खेत से 9 नग सागौन के लठ्ठे जब्त किए गए हैं. दोनों आरोपी पुखरेला गांव के बताए जा रहे हैं. वन विभाग के अधिकारी ने जब्त की गई सागौन कि लकड़ियों की कीमत लगभग 23 हजार बताई है. वहीं आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम 1927 की धारा-33 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

छतरपुर। जिले के बिजावर वन विभाग के रेंजर एके तिवारी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर पुखरेला गांव के एक घर और खेत से कुल 16 नग सागौन के लठ्ठे जब्त किए हैं.

वन विभाग कि बड़ी कार्रवाई

आरोपी कल्लू राजा पायक के घर से 7 नग सागौन के लठ्ठे जब्त किए गए हैं, वहीं दूसरे आरोपी दरयार सिंह उर्फ राम जी राजा पायक की रखी गई सागौन की लकड़ियां बैजनाथ यादव के खेत से 9 नग सागौन के लठ्ठे जब्त किए गए हैं. दोनों आरोपी पुखरेला गांव के बताए जा रहे हैं. वन विभाग के अधिकारी ने जब्त की गई सागौन कि लकड़ियों की कीमत लगभग 23 हजार बताई है. वहीं आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम 1927 की धारा-33 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Intro:बिजावर /
- वन विभाग ने वन माफिया से पकड़ी सागौन की लकड़ी।*

- आज बिजावर वन विभाग के रेंजर ए के तिवारी की टीम ने भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम पुखरेला के एक घर एवं एक खेत में कुल 16 नग सागौन के लठ्ठे जिसका कुल माप 0.986 घन मीटर है जो आरोपी कल्लू राजा पायक, के घर से 7 नग सागौन के लठ्ठे जप्त किए गए वहीं दूसरे आरोपी दरयार सिंह उर्फ राम जी राजा पायक के द्वारा रखी गई सागौन की लकड़ी बैजनाथ यादव के खेत से 9 नग सागौन के लठ्ठे जप्त किए हैं ये दोनों आरोपी ग्राम पुखरेला के वताये जा रहे हैं इस शागाेन लकडी़ की कीमत वन विभाग द्वारा लगभग 23000 रूपये अांकी गई है इन अाराेपियाे के खिलाफ वन अधिनियम 1927 की धारा 33 के तहत लकड़ी जप्त कर कार्रवाई की जा रही है!

बाइट- ए.के.तिवारी (रेंजर वन मंडल बिजावर)

mp_chr_01_van_bibhag_lakdi_chr10030Body:बिजावर /
- वन विभाग ने वन माफिया से पकड़ी सागौन की लकड़ी।*

- आज बिजावर वन विभाग के रेंजर ए के तिवारी की टीम ने भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम पुखरेला के एक घर एवं एक खेत में कुल 16 नग सागौन के लठ्ठे जिसका कुल माप 0.986 घन मीटर है जो आरोपी कल्लू राजा पायक, के घर से 7 नग सागौन के लठ्ठे जप्त किए गए वहीं दूसरे आरोपी दरयार सिंह उर्फ राम जी राजा पायक के द्वारा रखी गई सागौन की लकड़ी बैजनाथ यादव के खेत से 9 नग सागौन के लठ्ठे जप्त किए हैं ये दोनों आरोपी ग्राम पुखरेला के वताये जा रहे हैं इस शागाेन लकडी़ की कीमत वन विभाग द्वारा लगभग 23000 रूपये अांकी गई है इन अाराेपियाे के खिलाफ वन अधिनियम 1927 की धारा 33 के तहत लकड़ी जप्त कर कार्रवाई की जा रही है!

बाइट- ए.के.तिवारी (रेंजर वन मंडल बिजावर)

mp_chr_01_van_bibhag_lakdi_chr10030Conclusion:बिजावर /
- वन विभाग ने वन माफिया से पकड़ी सागौन की लकड़ी।*

- आज बिजावर वन विभाग के रेंजर ए के तिवारी की टीम ने भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम पुखरेला के एक घर एवं एक खेत में कुल 16 नग सागौन के लठ्ठे जिसका कुल माप 0.986 घन मीटर है जो आरोपी कल्लू राजा पायक, के घर से 7 नग सागौन के लठ्ठे जप्त किए गए वहीं दूसरे आरोपी दरयार सिंह उर्फ राम जी राजा पायक के द्वारा रखी गई सागौन की लकड़ी बैजनाथ यादव के खेत से 9 नग सागौन के लठ्ठे जप्त किए हैं ये दोनों आरोपी ग्राम पुखरेला के वताये जा रहे हैं इस शागाेन लकडी़ की कीमत वन विभाग द्वारा लगभग 23000 रूपये अांकी गई है इन अाराेपियाे के खिलाफ वन अधिनियम 1927 की धारा 33 के तहत लकड़ी जप्त कर कार्रवाई की जा रही है!

बाइट- ए.के.तिवारी (रेंजर वन मंडल बिजावर)

mp_chr_01_van_bibhag_lakdi_chr10030
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.