ETV Bharat / state

Bageshwar Dham में महिला की मौत, पति का छलका दर्द, पुलिस को ठहराया जिम्मेदार - बागेश्वर धाम

फिराेजाबाद की महिला की बागेश्वर धाम में मौत हाे गई थी. पति महिला काे लेकर बागेश्वर धाम में गया था. पति ने पत्नी की मौत के लिए एमपी पुलिस काे जिम्मेदार ठहराया है.

Bageshwar Dham women death case
बागेश्वर धाम में महिला की मौत का मामला
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 10:55 PM IST

बागेश्वर धाम में महिला की मौत का मामला

फिराेजाबाद। बागेश्वर धाम में जिले की रहने वाली एक महिला की गुरुवार काे मौत हाे गई थी. धाम से लौटने के बाद पति ने अपना दर्द बयां किया. कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस के कारण ही मेरी पत्नी की जान गई है. अगर पुलिस पत्नी को दरबार से नहीं हटाती ताे आज वह जिंदा हाेती. बागेश्वर धाम में जानलेवा बीमारियाें से परेशान काफी लाेग ठीक हाे चुके हैं. पत्नी की किडनी खराब थी. बाला जी की महिमा के कारण वह ठीक हो गई थी.

MP: लगातार दूसरे दिन बागेश्वर धाम में बड़ी घटना, महिला की मौत के बाद युवक लापता, अर्जी के बाद भी चला पता

किडनी खराब होने से हुई मौत: फिरोजाबाद के टूण्डला इलाके के गांव महाराजपुर निवासी देवेन्द्र की पत्नी नीलम की बागेश्वर धाम में मौत हो गई थी. मामला बागेश्वर धाम से जुड़ा होने कारण यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है. पत्नी का शव लेकर लौटने के बाद देवेन्द्र ने बताया कि उनकी पत्नी नीलम की किडनी खराब हो गई थी. डॉक्टरों ने इलाज से मना कर दिया था. इससे परेशान हाेकर वह बाला जी की शरण में गए थे. वह पिछले कई माह से वहां जा रहे थे. ऐसे तमाम लोग वहां जाते हैं. जिन्हें कैंसर आदि भी होता है, वह भी वहां ठीक हो जाते हैं. पत्नी की तबीयत कई बार खराब हुई. बाद में ठीक भी हो जाती थी.

मृतक के पिता ने बताई आपबीती: जिस दिन पत्नी की मौत हुई, उस दिन मैं नीलम को दरबार में बैठाकर बाला जी के दर्शन के लिए गया था. लौटकर आया तो नीलम की तबीयत खराब हाे गई थी. एमपी पुलिस ने मुझे और पत्नी काे दरबार से बाहर निकाल दिया था. इसके कुछ ही देर बाद ही नीलम की मौत हाे गई. अगर पुलिस हम लोगों को बाहर नहीं निकालती तो नीलम की जान बच सकती थी. देवेंद्र ने बताया कि डॉक्टरों के इलाज से मना करने के बाद पत्नी पानी तक नहीं पी पाती थी. बागेश्वर धाम के चमत्कार से नीलम खाना खाने लगी थी. वह घूमती-फिरती थी.

MP: बागेश्वर धाम पर नागपुर से फिर उठा सवाल, महिला की मौत क्यों नहीं रोक पाए धीरेन्द्र शास्त्री

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में मौत: बागेश्वर धाम कुछ महीनों से सुर्खियों में है. धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दरबार लगाते हैं. जिनकी अर्जी लग जाती है, उनके मन की बात पहले से ही वह पर्चे पर लिख देते हैं. उसे अगर कोई समस्या होती है तो उसे समाधान भी बताते हैं. जिसका पर्चा नहीं बनता है, उसके लिए बागेश्वर धाम की पेशी और वहां नारियल बांधने की सलाह दी जाती है.

बागेश्वर धाम में महिला की मौत का मामला

फिराेजाबाद। बागेश्वर धाम में जिले की रहने वाली एक महिला की गुरुवार काे मौत हाे गई थी. धाम से लौटने के बाद पति ने अपना दर्द बयां किया. कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस के कारण ही मेरी पत्नी की जान गई है. अगर पुलिस पत्नी को दरबार से नहीं हटाती ताे आज वह जिंदा हाेती. बागेश्वर धाम में जानलेवा बीमारियाें से परेशान काफी लाेग ठीक हाे चुके हैं. पत्नी की किडनी खराब थी. बाला जी की महिमा के कारण वह ठीक हो गई थी.

MP: लगातार दूसरे दिन बागेश्वर धाम में बड़ी घटना, महिला की मौत के बाद युवक लापता, अर्जी के बाद भी चला पता

किडनी खराब होने से हुई मौत: फिरोजाबाद के टूण्डला इलाके के गांव महाराजपुर निवासी देवेन्द्र की पत्नी नीलम की बागेश्वर धाम में मौत हो गई थी. मामला बागेश्वर धाम से जुड़ा होने कारण यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है. पत्नी का शव लेकर लौटने के बाद देवेन्द्र ने बताया कि उनकी पत्नी नीलम की किडनी खराब हो गई थी. डॉक्टरों ने इलाज से मना कर दिया था. इससे परेशान हाेकर वह बाला जी की शरण में गए थे. वह पिछले कई माह से वहां जा रहे थे. ऐसे तमाम लोग वहां जाते हैं. जिन्हें कैंसर आदि भी होता है, वह भी वहां ठीक हो जाते हैं. पत्नी की तबीयत कई बार खराब हुई. बाद में ठीक भी हो जाती थी.

मृतक के पिता ने बताई आपबीती: जिस दिन पत्नी की मौत हुई, उस दिन मैं नीलम को दरबार में बैठाकर बाला जी के दर्शन के लिए गया था. लौटकर आया तो नीलम की तबीयत खराब हाे गई थी. एमपी पुलिस ने मुझे और पत्नी काे दरबार से बाहर निकाल दिया था. इसके कुछ ही देर बाद ही नीलम की मौत हाे गई. अगर पुलिस हम लोगों को बाहर नहीं निकालती तो नीलम की जान बच सकती थी. देवेंद्र ने बताया कि डॉक्टरों के इलाज से मना करने के बाद पत्नी पानी तक नहीं पी पाती थी. बागेश्वर धाम के चमत्कार से नीलम खाना खाने लगी थी. वह घूमती-फिरती थी.

MP: बागेश्वर धाम पर नागपुर से फिर उठा सवाल, महिला की मौत क्यों नहीं रोक पाए धीरेन्द्र शास्त्री

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में मौत: बागेश्वर धाम कुछ महीनों से सुर्खियों में है. धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दरबार लगाते हैं. जिनकी अर्जी लग जाती है, उनके मन की बात पहले से ही वह पर्चे पर लिख देते हैं. उसे अगर कोई समस्या होती है तो उसे समाधान भी बताते हैं. जिसका पर्चा नहीं बनता है, उसके लिए बागेश्वर धाम की पेशी और वहां नारियल बांधने की सलाह दी जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.