ETV Bharat / state

Bageshwar Dham Sarkar: छतरपुर पहुंचे बागेश्वर सरकार, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत में लगी 5 किमी लंबी लाइन

बागेश्वर सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज छतरपुर पहुंचे. जहां उनका ग्रैंड वेलकम हुआ. वहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री को देखने के लिए 5 किमी लंबी लाइन लगी है. वहीं धमकी मिलने के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. बता दें धीरेंद्र शास्त्री को नागपुर पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है.

Bageshwar Dham Sarkar
पंडित धीरेंद्र शास्त्री
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 8:31 PM IST

पंडित धीरेंद्र शास्त्री का जोरदार स्वागत

छतरपुर। बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री सुर्खियों के बीच आज छतरपुर के गांव गढ़ा पहुंचे. जहां ढोल-धमाकों और पूरे जोश के साथ उनका स्वागत किया गया. धीरेंद्र शास्त्री को देखने के लिए 5 किलोमीटर तक की लंबी लाइन लगी रही, जहां सैकड़ों की संख्या में समर्थक पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ का बनाने की मांग की. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान में भी रामकथा करने की बात कही. बता दें पंडित धीरेंद्र शास्त्री को नागपुर पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है.

श्रद्धा और अंधविश्वास को लेकर चल रही बहस के बीच पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री रायपुर में अपनी कथा का समापन करने के बाद मंगलवार की दोपहर अपने गृह जिले छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे. झांसी-खजुराहो फोरलेन पर स्थित ग्राम गढ़ा के तिराहे पर जैसे ही बागेश्वर धाम महाराज का काफिला पहुंचा, सैंकड़ों की तादाद में मौजूद उनके समर्थकों ने आतिशबाजी, ढोल नगाड़ों और पुष्प वर्षा के साथ उनका स्वागत किया. इसके बाद वे एक ओपन विंडो कार में सवार होकर मंदिर तक पहुंचे. अपने माता-पिता के दर्शन करने के बाद उन्होंने भगवान बालाजी के दर्शन किए और तमाम मुद्दों पर मीडिया से बात की.

Bageshwar Dham Sarkar
समर्थकों का अभिवादन लेते बागेश्वर सरकार

रामचरितमानस को कहा राष्ट्रीय ग्रंथ: रामचरितमानस पर कुछ नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पॉलिटिक्स और उससे जुड़े व्यक्ति पर वे कोई टिप्पणी नहीं करते हैं, लेकिन जो लोग रामचरितमानस को जहर कह रहे हैं, ये धूर्तता है. जबकि रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ बनाना चाहिए, क्योंकि यह एक ऐसा ग्रंथ है जो सभी को जोड़ने का काम करता है. जान से मारने की धमकी वाले सवाल पर बागेश्वर सरकार ने कहा कि सनातन का काम रोकने के लिए इस तरह की धमकियां मिलना साधारण बात है. उन्होंने कहा कि वे जिस तरह देश में धर्मांतरण को रोकने के लिए प्रयास कर रहे हैं, उससे सनातन विरोधियों का एक वर्ग उनके खिलाफ तमाम साजिशें कर रहा है. उन्हें इस धमकी से फर्क नहीं पड़ता. उन्हें अपने इष्ट बालाजी और एमपी सरकार व पुलिस पर पूरा भरोसा है, जो लोग धमकी दे रहे हैं वे जल्द पकड़े जाएंगे.

Bageshwar Dham Sarkar
पंडित धीरेंद्र शास्त्री को देखने लोगों की भीड़

Bageshwar Sarkar Row: कोर्ट पहुंचा धीरेंद्र शास्त्री और अंध श्रद्धा निर्मुलन समिति का विवाद, श्याम मानव के खिलाफ परिवाद दायर

पाकिस्तान में रामकथा की तैयारी: इस दौरान बागेश्वर सरकार से पाकिस्तान के हालातों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो देश अपनी ऊर्जा दूसरे को नष्ट करने में लगाता है, वो खुद नष्ट हो जाता है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पाकिस्तान के पास एक ही मौका है कि वो भारत में विलय हो जाए. वहीं पाकिस्तान में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के डिमांड के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान में रामकथा की तैयारी कर रहे हैं और वे हमारी तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा शंकराचार्य के जोशीमठ की दरारें भरने के बयान पर उन्होंने कहा कि शंकराचार्य हमारे सर्वाेच्च धर्मगुरू हैं, वे सनातक के प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने जो कहा उस पर मैं अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकता. उनके अपने विचार हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं. भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात पर उन्होंने काह कि हम सब एक हैं, भारत हिन्दू राष्ट्र है, यह हमारी कामना है. इस प्रार्थना को हमने अपने बालाजी के समक्ष व देश के सनातनी समाज के सामने रखा है. यदि बालाजी ने चाहा और सनातनी वर्ग एक हुआ तो ऐसा होने में देर नहीं लगेगी.

dhirendra shastri
पंडित धीरेंद्र शास्त्री

पंडित धीरेंद्र शास्त्री को मिली धमकी: बता दें पिछले कई दिनों से पंडित धीरेंद्र शास्त्री श्रद्धा और अंधविश्वास को लेकर चल रही बहस के चलते सुर्खियों में हैं. एक तरफ जहां नागपुर की संस्था अंध श्रद्धा निर्मुलन समिति ने उनके चमत्कारों को चुनौती, जिसके बाद यह मुद्दा तेजी से बढ़ गया. वहीं इसके बाद दो दिन पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली. यह धमकी उनके चचेरे भाई लोकेश गर्ग के फोन पर मिली थी, जहां एक व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा कि वह धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की तेरहवीं की तैयार करें, वह उन्हें जान से मार देगा. इस धमकी के बाद छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देश पर बमीठा थाने में खुद को अमर सिंह बताने वाले इस आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले के बाद एसपी ने एएसपी विक्रम सिंह के नेतृत्व में एक 25 सदस्यीय एसआईटी गठित कर दी है. जो मामले की जांच करेगी. उधर बागेश्वर धाम पर भी सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं.

MP: बागेश्वर सरकार को अब नेता प्रतिपक्ष की खुली चुनौती, बोले- प्रमाणित करें चमत्कारी शक्तियां

एसआईटी गठित, एसपी ने बनाई जांच टीम: एसपी सचिन शर्मा ने आरोपी की तलाश के लिए एएसपी विक्रम सिंह के नेतृत्व में 25 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है. इस कमेटी में एसडीओपी खजुराहो मनमोहन सिंह बघेल, एसडीओपी बड़ामलहरा शशांक जैन, थाना प्रभारी बमीठा अरविंद दांगी, राजनगर टीआई राजेश बंजारे सहित साईबर सेल के पुलिस अधिकारी शामिल हैं. एसपी सचिन शर्मा ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए यह एसआईटी निरंतर प्रयास करेगी और जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री का जोरदार स्वागत

छतरपुर। बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री सुर्खियों के बीच आज छतरपुर के गांव गढ़ा पहुंचे. जहां ढोल-धमाकों और पूरे जोश के साथ उनका स्वागत किया गया. धीरेंद्र शास्त्री को देखने के लिए 5 किलोमीटर तक की लंबी लाइन लगी रही, जहां सैकड़ों की संख्या में समर्थक पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ का बनाने की मांग की. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान में भी रामकथा करने की बात कही. बता दें पंडित धीरेंद्र शास्त्री को नागपुर पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है.

श्रद्धा और अंधविश्वास को लेकर चल रही बहस के बीच पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री रायपुर में अपनी कथा का समापन करने के बाद मंगलवार की दोपहर अपने गृह जिले छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे. झांसी-खजुराहो फोरलेन पर स्थित ग्राम गढ़ा के तिराहे पर जैसे ही बागेश्वर धाम महाराज का काफिला पहुंचा, सैंकड़ों की तादाद में मौजूद उनके समर्थकों ने आतिशबाजी, ढोल नगाड़ों और पुष्प वर्षा के साथ उनका स्वागत किया. इसके बाद वे एक ओपन विंडो कार में सवार होकर मंदिर तक पहुंचे. अपने माता-पिता के दर्शन करने के बाद उन्होंने भगवान बालाजी के दर्शन किए और तमाम मुद्दों पर मीडिया से बात की.

Bageshwar Dham Sarkar
समर्थकों का अभिवादन लेते बागेश्वर सरकार

रामचरितमानस को कहा राष्ट्रीय ग्रंथ: रामचरितमानस पर कुछ नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पॉलिटिक्स और उससे जुड़े व्यक्ति पर वे कोई टिप्पणी नहीं करते हैं, लेकिन जो लोग रामचरितमानस को जहर कह रहे हैं, ये धूर्तता है. जबकि रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ बनाना चाहिए, क्योंकि यह एक ऐसा ग्रंथ है जो सभी को जोड़ने का काम करता है. जान से मारने की धमकी वाले सवाल पर बागेश्वर सरकार ने कहा कि सनातन का काम रोकने के लिए इस तरह की धमकियां मिलना साधारण बात है. उन्होंने कहा कि वे जिस तरह देश में धर्मांतरण को रोकने के लिए प्रयास कर रहे हैं, उससे सनातन विरोधियों का एक वर्ग उनके खिलाफ तमाम साजिशें कर रहा है. उन्हें इस धमकी से फर्क नहीं पड़ता. उन्हें अपने इष्ट बालाजी और एमपी सरकार व पुलिस पर पूरा भरोसा है, जो लोग धमकी दे रहे हैं वे जल्द पकड़े जाएंगे.

Bageshwar Dham Sarkar
पंडित धीरेंद्र शास्त्री को देखने लोगों की भीड़

Bageshwar Sarkar Row: कोर्ट पहुंचा धीरेंद्र शास्त्री और अंध श्रद्धा निर्मुलन समिति का विवाद, श्याम मानव के खिलाफ परिवाद दायर

पाकिस्तान में रामकथा की तैयारी: इस दौरान बागेश्वर सरकार से पाकिस्तान के हालातों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो देश अपनी ऊर्जा दूसरे को नष्ट करने में लगाता है, वो खुद नष्ट हो जाता है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पाकिस्तान के पास एक ही मौका है कि वो भारत में विलय हो जाए. वहीं पाकिस्तान में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के डिमांड के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान में रामकथा की तैयारी कर रहे हैं और वे हमारी तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा शंकराचार्य के जोशीमठ की दरारें भरने के बयान पर उन्होंने कहा कि शंकराचार्य हमारे सर्वाेच्च धर्मगुरू हैं, वे सनातक के प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने जो कहा उस पर मैं अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकता. उनके अपने विचार हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं. भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात पर उन्होंने काह कि हम सब एक हैं, भारत हिन्दू राष्ट्र है, यह हमारी कामना है. इस प्रार्थना को हमने अपने बालाजी के समक्ष व देश के सनातनी समाज के सामने रखा है. यदि बालाजी ने चाहा और सनातनी वर्ग एक हुआ तो ऐसा होने में देर नहीं लगेगी.

dhirendra shastri
पंडित धीरेंद्र शास्त्री

पंडित धीरेंद्र शास्त्री को मिली धमकी: बता दें पिछले कई दिनों से पंडित धीरेंद्र शास्त्री श्रद्धा और अंधविश्वास को लेकर चल रही बहस के चलते सुर्खियों में हैं. एक तरफ जहां नागपुर की संस्था अंध श्रद्धा निर्मुलन समिति ने उनके चमत्कारों को चुनौती, जिसके बाद यह मुद्दा तेजी से बढ़ गया. वहीं इसके बाद दो दिन पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली. यह धमकी उनके चचेरे भाई लोकेश गर्ग के फोन पर मिली थी, जहां एक व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा कि वह धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की तेरहवीं की तैयार करें, वह उन्हें जान से मार देगा. इस धमकी के बाद छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देश पर बमीठा थाने में खुद को अमर सिंह बताने वाले इस आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले के बाद एसपी ने एएसपी विक्रम सिंह के नेतृत्व में एक 25 सदस्यीय एसआईटी गठित कर दी है. जो मामले की जांच करेगी. उधर बागेश्वर धाम पर भी सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं.

MP: बागेश्वर सरकार को अब नेता प्रतिपक्ष की खुली चुनौती, बोले- प्रमाणित करें चमत्कारी शक्तियां

एसआईटी गठित, एसपी ने बनाई जांच टीम: एसपी सचिन शर्मा ने आरोपी की तलाश के लिए एएसपी विक्रम सिंह के नेतृत्व में 25 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है. इस कमेटी में एसडीओपी खजुराहो मनमोहन सिंह बघेल, एसडीओपी बड़ामलहरा शशांक जैन, थाना प्रभारी बमीठा अरविंद दांगी, राजनगर टीआई राजेश बंजारे सहित साईबर सेल के पुलिस अधिकारी शामिल हैं. एसपी सचिन शर्मा ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए यह एसआईटी निरंतर प्रयास करेगी और जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.