छतरपुर। कोरोना के संकट के बीच इस वायरस ने विकराल रूप ले लिया है. लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. यहीं वजह है कि प्रशासन द्वारा अनेक प्रकार के कार्य किए जा रहे है, ताकि इस बीमारी को खत्म किया जा सकें. इसके लिए छतरपुर में भी सुरक्षा के लिहाज से कदम उठाया गया है. कोरोना महामारी संक्रमण को देखते हुए शासन की पहल पर बिजावर नगर परिषद में आने-जाने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए ऑटोमेटिक हैंड सेनिटाइजर मशीन लगाई गई है.
अब कार्यालय में आने वाले सभी व्यक्ति हाथ साफ करके ही अंदर आ सकते हैं. नगर परिषद अधिकारी सीएमओ विजय शंकर त्रिवेदी ने बताया कि इस बीमारी के लिए सावधानी जरूरी है. इसलिए एतिहातन के तौर पर लगाई गई मशीन नगर पालिका में आने जाने वाले कर्मचारी और लोगों को सेनिटाइज करेगी.