ETV Bharat / state

करोड़ों खर्च करके भी नहीं मिला 'कौड़ी' भर लाभ, लापरवाही की भेंट चढ़ा कृषक सेवा केंद्र - समिति प्रबंधक श्याम सुंदर पाठक

छतरपुर के बिजावर तहसील स्थित थ करोड़ों की लागत से बनी इमारत लापरवाही की भेंट चढ़ रही है. किसानों को उसका लाभ नहीं मिल रहा है.

लापरवाही की भेंट चढ़ा कृषक सेवा केंद्र
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 11:54 PM IST

छतरपुर। बिजावर तहसील मुख्यालय से कुछ दूर स्तिथ करोड़ों की लागत से बनी इमारत लापरवाही की भेंट चढ़ रही है. दो एकड़ जमीन पर बनी इमारत जिसमें किसानों के लिए (हाट बाजार) बहुउद्देश्यीय वाणिज्यिक कृषक सेवा केंद्र बनाया गया था, उसका लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है.


कृषि उपज मंडी में किसान अपनी उपज को बेचकर इस केंद्र पर किसानों को सस्ते दामों में खेती के लिए उपयोगी बीज, खाद, जल पंप और ट्रैक्टर के पार्ट्स से लेकर खाने-पीने के साथ किसान सामग्री के लिए सुरक्षित स्थान मुहैया कराना सरकार की मंशा थी. आलम ये है कि इस इमारत के रखरखाव के अभाव में यहां लगे दरवाजे खिड़कियों को चोरों ने निकाल लिया है.

लापरवाही की भेंट चढ़ा कृषक सेवा केंद्र


इस बारे में समिति प्रबंधक श्याम सुंदर पाठक का कहना है कि निर्माण के बाद किसान सेवा केंद्र ठेकेदार के जरिए उसे सुपुर्द किया गया है. अनुविभागीय अधिकारी मनोज मालवीय का कहना है कि एसडीएम से विभाग को संचालित करने की बात कही है.

छतरपुर। बिजावर तहसील मुख्यालय से कुछ दूर स्तिथ करोड़ों की लागत से बनी इमारत लापरवाही की भेंट चढ़ रही है. दो एकड़ जमीन पर बनी इमारत जिसमें किसानों के लिए (हाट बाजार) बहुउद्देश्यीय वाणिज्यिक कृषक सेवा केंद्र बनाया गया था, उसका लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है.


कृषि उपज मंडी में किसान अपनी उपज को बेचकर इस केंद्र पर किसानों को सस्ते दामों में खेती के लिए उपयोगी बीज, खाद, जल पंप और ट्रैक्टर के पार्ट्स से लेकर खाने-पीने के साथ किसान सामग्री के लिए सुरक्षित स्थान मुहैया कराना सरकार की मंशा थी. आलम ये है कि इस इमारत के रखरखाव के अभाव में यहां लगे दरवाजे खिड़कियों को चोरों ने निकाल लिया है.

लापरवाही की भेंट चढ़ा कृषक सेवा केंद्र


इस बारे में समिति प्रबंधक श्याम सुंदर पाठक का कहना है कि निर्माण के बाद किसान सेवा केंद्र ठेकेदार के जरिए उसे सुपुर्द किया गया है. अनुविभागीय अधिकारी मनोज मालवीय का कहना है कि एसडीएम से विभाग को संचालित करने की बात कही है.

Intro:स्पेशल --
किसानो के नाम पर किये करोड़ो खर्च,फिर भी नही मिल पा रहा किसानों को लाभ,

बिजावर मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर बीच घने जंगल मे स्तिथ करोड़ो की लागत से जो दो एकड़ जमीन में बनी इमारत जिसमें किसानों के लिए (हाट बाजार)बहुउद्देश्यीय बणिज्यक्य कृषक सेवा केंद्र बनाया गया लेकिन यह इमारत अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ती जा रही है सरकार का इस हाट बाजार का बनाने का उद्देश्य यह था कि पास में ही स्थित कृषि उपज मंडी में किसान अपनी उपज को बेचकर पास में इस केंद्र पर किसानों को सस्ते दांमो में यहाँ पर खेती कार्यो के लिए उपयोगी बीज,खाद्य, एवं जल पंप और ट्रेक्टर के पार्ट्स से लेकर यहाँ खाने पीने के साथ किसान सामग्री के लिए सुरक्षित स्थान मुहैया करना सरकार की मंशा थी

Body:जिसे मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा 2 बर्ष पूर्व निर्मित करवाया गया था परंतु करोड़ो रूपये की लागत से तैयार किया गया यह परिसर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है
अब आलम यह कि इस इमारत के रखरखाव के अभाव में यहाँ लगे दरवाजे खिड़कियों को चोरो के द्वारा निकाल लिया गया,अब यहाँ पेड़ पौधे उग आए है एवं मुख्य द्वार पर लगा ताला इस बात की गवाही दे रहा है कि यह करोड़ो तुपय खर्च कर शासन की मंशा को सुचारू रूप नही दे पा रहा है

जब स्थानीय अधिकारियों से संपर्क साधा गया तो इस परिसर के बारे में समिति प्रबंधक श्याम सुंदर पाठक ने बताया कि मुझे निमार्ण उपरांत किसान सेवा केंद्र 29-10-2018 को ठेकेदार के माध्यम से मुझे सुपुर्द किया गया हैConclusion:वही इस मामले में जब अनुविभागीय अधिकारी मनोज मालवीय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आपके माध्यम से आने के उपरांत जिला उपसंचालक सहकारीता बिभाग को पत्र के माध्य्म से लेख कर किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिजावर एस डी एम ने संबंधित विभाग को दूरभाष पर अतिशिघ्र संचालित करने की बात कही गई है

जब इस संस्था के संचालित करने के लिए क्षेत्रीय बिधायक राजेश बबलू शुक्ल से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि जो किसान केंद्र किसानों के लिए इतनी उपयोगी है और वह तैयार होने के बाद भी बंद है उसे उच्चा अधिकारियों से संपर्क कर हम 1 माह के अंदर इसे चालू कर दिखाएंगे,

और साथ ही कहा कि आप लोगो के द्वारा पिछली खबरे चलाई गई जैसे रेशम केंद्र,दूध डेयरी,मृदा परिक्षण प्रयोग शाला,स्टेडियम जो ऐसी जगह बनाई गए है जो बंद पड़े हुए है हम उन्हें संचालित करा कर दिखाएंगे

बाईट -1- राजेश बबलू शुक्ला ( बिधायक बिजावर)
बाईट -2- मनोज मालवीय (एस.डी.एम. बिजावर )

स्पेशल---
mp_chr_01_kisaan_seva_kendr_mpc10030
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.