छतरपुर। बिजावर तहसील मुख्यालय से कुछ दूर स्तिथ करोड़ों की लागत से बनी इमारत लापरवाही की भेंट चढ़ रही है. दो एकड़ जमीन पर बनी इमारत जिसमें किसानों के लिए (हाट बाजार) बहुउद्देश्यीय वाणिज्यिक कृषक सेवा केंद्र बनाया गया था, उसका लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है.
कृषि उपज मंडी में किसान अपनी उपज को बेचकर इस केंद्र पर किसानों को सस्ते दामों में खेती के लिए उपयोगी बीज, खाद, जल पंप और ट्रैक्टर के पार्ट्स से लेकर खाने-पीने के साथ किसान सामग्री के लिए सुरक्षित स्थान मुहैया कराना सरकार की मंशा थी. आलम ये है कि इस इमारत के रखरखाव के अभाव में यहां लगे दरवाजे खिड़कियों को चोरों ने निकाल लिया है.
इस बारे में समिति प्रबंधक श्याम सुंदर पाठक का कहना है कि निर्माण के बाद किसान सेवा केंद्र ठेकेदार के जरिए उसे सुपुर्द किया गया है. अनुविभागीय अधिकारी मनोज मालवीय का कहना है कि एसडीएम से विभाग को संचालित करने की बात कही है.