छतरपुर। दुनियाभर में कोरोना संक्रमण फैला हुआ है और इससे लड़ने के लिए कोरोना वॉरियर्स दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं. इसी कड़ी में नौगांव में कोरोना वायरस महामारी संक्रमण के चलते बॉर्डर पर दिन-रात अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, जिन्हें सम्मानित करने के लिए नगर पालिका के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों एवं सफाई कर्मियों को सम्मानित किया. जिसके बाद आदर्श प्रेस क्लब नौगांव के सभी पत्रकारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सम्मानित किया.
टीकमगढ़ जिले की सीमा पर तैनात गर्रौली चौकी पुलिस, पहाड़ी बांध पर तैनात अलीपुरा पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सहित नगर में सफाई व्यवस्था बनाने को लेकर नगर पालिका अधिकारी, कर्मचारी एवं सफाई कर्मियों को माला पहनाकर पुष्प वर्षा करते हुए उन्हें सम्मान-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया. जिसमें गर्रौली चौकी अंतर्गत धसान नदी पर टीकमगढ़ जिले की सीमा पर तैनात गर्रौली चौकी प्रभारी माधवी अग्निहोत्री की टीम को बधाई देते हुए पत्रकारों ने सम्मान पत्र भेंट करते हुए उनका हौसला बढ़ाया.
डॉ सौरभ मिश्रा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम जो बॉर्डर पर तैनात होकर बाहरी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं, उनका माला पहनाकर सम्मान किया गया. इसके बाद आदर्श प्रेस क्लब ने उत्तर प्रदेश की सीमा पर पहुंच कर अलीपुरा थाना प्रभारी प्रियंका मिश्रा सहित सभी पुलिसकर्मी, ड्राइवरों, और दिन-रात मेहनत कर रहे बॉर्डर पर पहुंचकर मजदूरों को भोजन कराने वाले समाजसेवी आशिफ खान को भी माला पहनाई और पुष्प वर्षा करते हुए सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया.
इसके साथ ही नगर में प्रतिदिन सफाई व्यवस्था देख रहे नगर को सेनेटाइज कर रहे सभी सफाई कर्मियों को और कर्मचारियों, अधिकारियों को पुष्पमाला पहनाकर सम्मान पत्र भेंट किया गया. नगर पालिका सीएमओ बसंत चतुर्वेदी, उपयंत्री धर्मेन्द्र चौबे, सफाई दरोगा संतोष तिवारी, एसआई संदीप राजपूत सहित सभी सफाई कर्मियों पर फूल वर्षा की गई. शाम को सभी पत्रकारों ने एसडीओपी श्रीनाथ सिंह बघेल सहित पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया, आदर्श प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव तिवारी, प्रमोद सोनी, बजीर खान, विनीत पहारिया, जीतेन्द्र शर्मा, इमरान खान, सावन दीक्षित, कपिल मिश्रा, मुमताज खान, सतीश साहू, जाहिद कुरैशी, राजेश शिवहरे, रणधीर सिंह परमार, शिवम साहू , हिमांशु साहू, उमंग शिवहरे, रवि विश्वकर्मा, दुर्गेश रजक, रविन्द्र रजक, पवन चौबे सहित गर्रौली से आशाराम अनुरागी अलीपुरा से गणेश यादव मौजूद रहे.