छतरपुर। सटई थाना पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर अगवा करने वाले आरोपी सलुआ उर्फ लकी अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके चंगुल से बच्ची को छुड़ाकर परिजनों को सौंप दिया गया है, फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
मामला 16 जनवरी का है, जहां सटई थाना क्षेत्र के एक गांव से आरोपी सलुआ उर्फ लकी अहिरवार नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था. जिसकी शिकायत बच्ची के परिजनों ने थाने में की थी, तभी से पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी.