छतरपुर। बिजावर के ईशानगर पुलिस ने कई मामलों में फरार चल रहे बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपी धीरज प्रजापति पर 2 नाबालिग लड़कियों के अपहरण और कई लोगों से मारपीट जैसे आपराधिक मामले जिले भर के थानों में दर्ज हैं. जिसके चलते लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही थी, जिसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दरअसल 4 साल पहले नाबालिग लड़की के स्कूल जाने के बाद शाम तक घर ना लौटने पर लड़की के पिता ने थाने में संदेह के आधार पर आरोपी धीरज प्रजापति के खिलाफ शिकायत की थी. जिसमें नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाना बताया गया था.
इससे पहले भी आरोपी एक नाबालिग लड़की का साल 2012 में अपहरण कर चुका था. जिसमें पोस्को एक्ट के तहत कार्रवाई के बाद आरोपी को जमानत दे दी गई थी. आरोपी के जेल से छूटकर फिर नाबालिग लड़की के अपहरण करने के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.
छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन में बिजावर एसडीओपी सीताराम अवास्या के मार्गदर्शन में ईशानगर थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने पुलिस टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा. इस कार्रवाई में ईशानगर थाना प्रभारी मनीष मिश्रा, सहायक उपनिरिक्षक के एन चनपुरिया, प्रधान आरक्षक ब्रज मोहन चंदेल, आरक्षक राजेन्द्र तिवारी, राजेन्द्र सिंह, अवधेश मीणा, शामिल रहें.