छतरपुर। ब्यावर तहसील में रहने वाली महिला सरोज राजपूत पिछले पांच सालों से आंखों की एक अनोखी बीमारी से जूझ रही है. सरोज की एक आंख असामान्य रूप से लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके कारण आंख चेहरे से बाहर निकल आई है. आंख की परेशानी के चलते वह लाखों रुपए खर्च भी कर चुकी है, लेकिन उसे अभी तक किसी भी प्रकार की कोई राहत नहीं मिली है. आगे इलाज के लिए पैसे नहीं बचने के कारण सरोज ने अब मदद के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई है.
अनीता के पति राम मिलन राजपूत का कहना है कि वह अब तक के इलाज में दो से ढाई लाख रुपए खर्च कर चुके हैं. लेकिन अब उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो चुकी है. जिसकी वजह से वह अधिकारियों से आर्थिक मदद मांग रहे हैं.
कलेक्टर मोहित बुंदस ने कहा कि उनके पास पीड़ित महिला आई थी और उन्होंने हर संभव मदद देने की बात कही है. मामला आंख की बीमारी से जुड़ा हुआ है.
नेत्र रोग विशेषज्ञ जीएल अहिरवार ने कहा कि 'महिला कुछ दिनों पहले उनके पास आई थी और उन्होंने उसका इलाज भी किया. लेकिन अब महिला का इलाज छतरपुर में संभव नहीं है और मैंने उसे बाहर के लिए रेफर भी किया था. संभवत महिला को सस्पेक्टेड कैंसर हो सकता है. इसलिए मैंने उसे भोपाल एम्स जाने के लिए कहा था. लेकिन स्पष्ट रूप से अभी यह बात नहीं कह सकता कि उसे कैंसर ही है या कोई दूसरी बीमारी.
महिला की हालत लगातार गंभीर होती जा रही है. जिला अस्पताल के सभी डाक्टरों ने उसे बाहर रेफर कर दिया है और अगर जिला कलेक्टर के अलावा कुछ समाजसेवी उसकी आर्थिक मदद करते हैं तो शायद महिला जल्द ही स्वस्थ हो सकती है.