छतरपुर। जिले के गौरिहार जनपद पंचायत क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद उसकी पत्नी कल्याणी को शासन की योजना का लाभ नहीं मिल सका है. जिसके बाद से पीड़ित महिला योजना के लाभ के लिए लगातार जनपद के चक्कर लगा रही है. वहीं परेशान महिला ने जनपद कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.
अब तक नहीं मिली सहायता राशि
सरकार द्वारा संचालित विभिन्न हितमूलक योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए क्रियान्वयन में लगे अमले की उदासीनता के चलते अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ से वंचित होना पड़ रहा है. ऐसा ही मामला जनपद पंचायत गौरिहार की ग्राम पंचायत गौहानी का सामने आया है, जहां एक मजदूर की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी कल्याणी को सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि आज तक नहीं मिल सकी है.
सचिव ने नहीं निभाई अपनी जिम्मेदारी
कल्याणी संता बसोर ने मंगलवार को जनपद कार्यालय पहुंचकर इस बात की शिकायत सीईओ से की है. कल्याणी ने अपने आवेदन के माध्यम से बताया है कि 29 फरवरी 2020 को उनके पति ठाकुरदीन बसोर की मृत्यु हो गई थी. जिसमें सचिव ने अंतेयष्ठी के समय मिलने वाली सहायता और बाद में मिलने वाली सहायता नहीं दी है. मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण पोषण करने वाली कल्याणी संता बसोर ने कई बार सहायता के लिए सचिव कुबेर सिंह के आगे गुहार लगाई, लेकिन सचिव ने एक ना सुनी.
सचिव पर रुपए मांगने के आरोप
कल्याणी संता ने बताया कि उनके पति की मृत्यु के बाद जब सचिव से अंतिम संस्कार और उसके बाद मिलने वाली सहायता के लिए बात की गई, तो उन्होंने उनकी बात नहीं सुनी. वहीं सचिव ने लाभ दिलाने के एवज में एक हजार रुपए की मांग की. उन्होंने सचिव से जब कहा कि उनके पास रुपए नहीं है, तो वे कहने लगे कि तुम्हारा काम नहीं होगा.
सीईओ ने दिए लाभ दिलाने के निर्देश
इस बारे में कल्याणी ने युवा समाजसेवी भूपेंद्र यादव के साथ मिलकर सीईओ केपी द्ववेदी से मुलाकात की. जिस पर सीईओ ने तत्काल फरियादनी कल्याणी को योजना का लाभ दिलाए जाने के निर्देश दिए है. जिस पर तत्काल संता को सहायता दिलाने कम्प्यूटर में पूरे मामले को फीड कराया गया.