छतरपुर। चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहा है, कोरोना से बचाव के लिए सरकार ने लॉकडाउन घोषित कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए हैं. मध्यप्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1587 हो गई है, जबकि 80 लोगों की मौत हो चुकी है.
नौगांव के रहने वाले रिटायर्ड सब इंजीनियर ने खुद के खर्च से अपने मोहल्ले और आस-पास के क्षेत्र को सैनिटाइज करने का जिम्मा उठाया है. रामहर्षण कॉलोनी में रहने वाले सब इंजीनियर सीबी त्रिपाठी बुंदेली गीत के जरिए समाज हित में कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों से सेनेटाइज करने के लिए कह रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. लॉकडाउन के बीच कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है.