ETV Bharat / state

रेलवे फाटक के नीचे से निकलकर पटरी पार कर रहे शख्स की इंजिन की चपेट में आने से मौत - रेलवे फाटक पर इंजिन ने कुचला

रेलवे फाटक पर लोगों की लापरवाही के कारण हादसे हो रहे हैं. इसी क्रम में झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर एक फाटक पर एक शख्स की मौत हो गई. दरअसल, वह फाटक से नीचे से निकलकर रेलवे लाइन पार कर रहा था कि इसी दौरान रेल के इंजिन की चपेट में वह आ गया. (Man dies during crossing railway gate) ( Accident at railway gate near Chhatarpur)

Accident at railway gate near Chhatarpu
रेलवे फाटक पर इंजिन ने कुचला
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 1:14 PM IST

छतरपुर। हरपालपुर में रेलवे इंजिन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई. छतरपुर जिले के थाना हरपालपुर अंतर्गत झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर मंगलवार सुबह रेलवे इंजिन की चपेट में आने से एक 50 वर्षीय अधेड़ की जान चली गई.

नीचे से पार किया फाटक : हरपालपुर से लगे नकरा गांव के निवासी 50 वर्षीय मोती लाल खंगार किसी काम से हरपालपुर आया था. फाटक बंद होने के बाद वह नीचे से पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रहे इंजन की चपेट में वह आ गया. इंजन टक्कर लगने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. पुलिस ने मर्ग कायम करके घटना की विवेचना प्रारंभ कर दी है.

Khargoan Violence Update: नरोत्तम मिश्रा बोले- खरगोन में सामान्य हो रहे हैं हालात, हटेगा कर्फ्यू

रेलवे फाटक पर पूर्व में हो चुके हादसे : रेलवे फाटक पर पूर्व में भी कई बड़े हादसे हो चुके हैं. अभी कुछ दिन पूर्व ही एक चार पहिया वाहन रेलवे फाटक के बीच में आकर अटक गया था, जिसके बाद आनन-फानन में रेलवे सिग्नल को ब्लॉक करके ट्रेनों को रोकना पड़ा था. इसको लेकर भी मीडिया में काफी खबरें आई थीं लेकिन इसके बाद भी रेलवे प्रशासन नहीं चेता और हादसे के रूप में यह बड़ी घटना सामने आई है. अब देखना होगा कब रेलवे प्रशासन इस घटना को लेकर क्या कदम उठाता है. (Man dies during crossing railway gate) ( Accident at railway gate near Chhatarpur)

छतरपुर। हरपालपुर में रेलवे इंजिन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई. छतरपुर जिले के थाना हरपालपुर अंतर्गत झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर मंगलवार सुबह रेलवे इंजिन की चपेट में आने से एक 50 वर्षीय अधेड़ की जान चली गई.

नीचे से पार किया फाटक : हरपालपुर से लगे नकरा गांव के निवासी 50 वर्षीय मोती लाल खंगार किसी काम से हरपालपुर आया था. फाटक बंद होने के बाद वह नीचे से पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रहे इंजन की चपेट में वह आ गया. इंजन टक्कर लगने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. पुलिस ने मर्ग कायम करके घटना की विवेचना प्रारंभ कर दी है.

Khargoan Violence Update: नरोत्तम मिश्रा बोले- खरगोन में सामान्य हो रहे हैं हालात, हटेगा कर्फ्यू

रेलवे फाटक पर पूर्व में हो चुके हादसे : रेलवे फाटक पर पूर्व में भी कई बड़े हादसे हो चुके हैं. अभी कुछ दिन पूर्व ही एक चार पहिया वाहन रेलवे फाटक के बीच में आकर अटक गया था, जिसके बाद आनन-फानन में रेलवे सिग्नल को ब्लॉक करके ट्रेनों को रोकना पड़ा था. इसको लेकर भी मीडिया में काफी खबरें आई थीं लेकिन इसके बाद भी रेलवे प्रशासन नहीं चेता और हादसे के रूप में यह बड़ी घटना सामने आई है. अब देखना होगा कब रेलवे प्रशासन इस घटना को लेकर क्या कदम उठाता है. (Man dies during crossing railway gate) ( Accident at railway gate near Chhatarpur)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.