ETV Bharat / state

7 साल की धानी साहू का हुआ 'डांस मास्टर इंडिया' में चयन - bijawar bajrang sena

छतरपुर के बिजावर में रहने वाली सात साल की बाल कलाकार धानी साहू का टीवी के एक रिएलिटी शो 'डांस मास्टर इंडिया' के लिए चयन हो गया है. धानी के इस चयन पर बिजावर बजरंग सेना ने उनके घर पहुंचकर सम्मानित किया.

Dhani Sahu selected in 'Dance Master India'
धानी साहू का हुआ 'डांस मास्टर इंडिया' में चयन
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 2:15 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 3:49 PM IST

छतरपुर। जिले के बिजावर की बेटी धानी साहू का टीवी के एक डांस रिएलिटी शो 'डांस मास्टर इंडिया' में चयन हुआ हैं. जिसका बिजावर बजरंग सेना ने घर पहुंचकर सम्मान किया हैं. दरअसल धानी साहू बिजावर के एक मध्यम वर्ग परिवार की बेटी है, जिनकी उम्र सात साल है. जिसके माता-पिता दोनों दिव्यांग हैं.

धानी साहू का हुआ 'डांस मास्टर इंडिया' में चयन

धानी के कुछ कर दिखाने के जुनून के चलते उनके परिजनों ने उनको छतरपुर में डांस क्लास ज्वाइन करवाया. 8 महीने की कड़ी मेहनत के बाद मंगलवार को भोपाल में हुए 'डांस मास्टर इंडिया' के ऑडिशन में उसका चयन हो गया. वहीं धानी साहू की इस सफलता के लिए बिजावर बजरंग सेना ने उन्हें भगवान गणेश की प्रतिमा देकर और मिठाई खिलाकर सम्मान किया. साथ ही उनको आगे के लिए शुभकामनाएं दी.

छतरपुर। जिले के बिजावर की बेटी धानी साहू का टीवी के एक डांस रिएलिटी शो 'डांस मास्टर इंडिया' में चयन हुआ हैं. जिसका बिजावर बजरंग सेना ने घर पहुंचकर सम्मान किया हैं. दरअसल धानी साहू बिजावर के एक मध्यम वर्ग परिवार की बेटी है, जिनकी उम्र सात साल है. जिसके माता-पिता दोनों दिव्यांग हैं.

धानी साहू का हुआ 'डांस मास्टर इंडिया' में चयन

धानी के कुछ कर दिखाने के जुनून के चलते उनके परिजनों ने उनको छतरपुर में डांस क्लास ज्वाइन करवाया. 8 महीने की कड़ी मेहनत के बाद मंगलवार को भोपाल में हुए 'डांस मास्टर इंडिया' के ऑडिशन में उसका चयन हो गया. वहीं धानी साहू की इस सफलता के लिए बिजावर बजरंग सेना ने उन्हें भगवान गणेश की प्रतिमा देकर और मिठाई खिलाकर सम्मान किया. साथ ही उनको आगे के लिए शुभकामनाएं दी.

Intro:बिजावर - स्पेशल

बिजावर की बेटी 7 वर्ष धानी साहू ने किया बिजावर का नाम रोशन डांस मास्टर इंडिया में हुआ चयन! बिजावर बजरंग सेना ने घर पहुंचकर किया सम्मान

- बिजावर के एक मध्यम वर्ग परिवार की बेटी जिसके माता पिता दोनों दिव्यांग हैं लेकिन बेटी का जुनून था कुछ कर दिखाने का उसने बिजावर से डांस क्लास की शुरुआत की छतरपुर में डांस क्लास ज्वाइन की 8 महीने की कड़ी मेहनत से आज भोपाल में हुआ डांस मास्टर इंडिया में चयन हुआ, बिजावर निवासी कमलेश साहू की 7 वर्षिय बेटी धानी साहू की सफलता के लिए बिजावर बजरंग सेना द्वारा धानी साहू का सम्मान किया गया गणेश प्रतिमा देकर मिठाई खिलाई एवं जहां भी जरूरत पड़ेगी हम सब भाई धानी साहू के साथ हैं और उसको शुभकामनाएं है कि हमारे बिजावर,हमारे जिले,हमारे देश, का नाम यूंही रोशन करती राहों आगे जाकर आपको नई नई सफलता मिले

इस सम्मान समारोह में--जीतेन्द्र तिवारी जीतू,अजय दुबे,अभिषेक दुबे मुनमुन,स्वदेश विश्बारी,
कमलेश साहू,उमेश दुबे,सुरेंद्र साहू,रामकिशन अहिरवार, गोलू साहू,गोलू रैकवार,एवं सभी भाई शामिल हुए

वाइट-(1)जीतेन्द्र तिवारी (संभागीय मंत्री बजरंग सेना)
वाइट-(2) बेटी की माँ-श्रीमती-बबली साहू
वाइट-(3) बेटी के पिता-श्री कमलेश साहू
वाइट-(4) धानी साहू--बेटी

स्पेशल-
mp_chr_01_bijawar_7_barsh_beti_mpc10030Body:बिजावर - स्पेशल-

बिजावर की बेटी 7 वर्ष धानी साहू ने किया बिजावर का नाम रोशन डांस मास्टर इंडिया में हुआ चयन! बिजावर बजरंग सेना ने घर पहुंचकर किया सम्मान

- बिजावर के एक मध्यम वर्ग परिवार की बेटी जिसके माता पिता दोनों दिव्यांग हैं लेकिन बेटी का जुनून था कुछ कर दिखाने का उसने बिजावर से डांस क्लास की शुरुआत की छतरपुर में डांस क्लास ज्वाइन की 8 महीने की कड़ी मेहनत से आज भोपाल में हुआ डांस मास्टर इंडिया में चयन हुआ, बिजावर निवासी कमलेश साहू की 7 वर्षिय बेटी धानी साहू की सफलता के लिए बिजावर बजरंग सेना द्वारा धानी साहू का सम्मान किया गया गणेश प्रतिमा देकर मिठाई खिलाई एवं जहां भी जरूरत पड़ेगी हम सब भाई धानी साहू के साथ हैं और उसको शुभकामनाएं है कि हमारे बिजावर,हमारे जिले,हमारे देश, का नाम यूंही रोशन करती राहों आगे जाकर आपको नई नई सफलता मिले

इस सम्मान समारोह में--जीतेन्द्र तिवारी जीतू,अजय दुबे,अभिषेक दुबे मुनमुन,स्वदेश विश्बारी,
कमलेश साहू,उमेश दुबे,सुरेंद्र साहू,रामकिशन अहिरवार, गोलू साहू,गोलू रैकवार,एवं सभी भाई शामिल हुए

वाइट-(1)जीतेन्द्र तिवारी (संभागीय मंत्री बजरंग सेना)
वाइट-(2) बेटी की माँ-श्रीमती-बबली साहू
वाइट-(3) बेटी के पिता-श्री कमलेश साहू
वाइट-(4) धानी साहू--बेटी

स्पेशल-
mp_chr_01_bijawar_7_barsh_beti_mpc10030Conclusion:बिजावर - स्पेशल

बिजावर की बेटी 7 वर्ष धानी साहू ने किया बिजावर का नाम रोशन डांस मास्टर इंडिया में हुआ चयन! बिजावर बजरंग सेना ने घर पहुंचकर किया सम्मान

- बिजावर के एक मध्यम वर्ग परिवार की बेटी जिसके माता पिता दोनों दिव्यांग हैं लेकिन बेटी का जुनून था कुछ कर दिखाने का उसने बिजावर से डांस क्लास की शुरुआत की छतरपुर में डांस क्लास ज्वाइन की 8 महीने की कड़ी मेहनत से आज भोपाल में हुआ डांस मास्टर इंडिया में चयन हुआ, बिजावर निवासी कमलेश साहू की 7 वर्षिय बेटी धानी साहू की सफलता के लिए बिजावर बजरंग सेना द्वारा धानी साहू का सम्मान किया गया गणेश प्रतिमा देकर मिठाई खिलाई एवं जहां भी जरूरत पड़ेगी हम सब भाई धानी साहू के साथ हैं और उसको शुभकामनाएं है कि हमारे बिजावर,हमारे जिले,हमारे देश, का नाम यूंही रोशन करती राहों आगे जाकर आपको नई नई सफलता मिले

इस सम्मान समारोह में--जीतेन्द्र तिवारी जीतू,अजय दुबे,अभिषेक दुबे मुनमुन,स्वदेश विश्बारी,
कमलेश साहू,उमेश दुबे,सुरेंद्र साहू,रामकिशन अहिरवार, गोलू साहू,गोलू रैकवार,एवं सभी भाई शामिल हुए

वाइट-(1)जीतेन्द्र तिवारी (संभागीय मंत्री बजरंग सेना)
वाइट-(2) बेटी की माँ-श्रीमती-बबली साहू
वाइट-(3) बेटी के पिता-श्री कमलेश साहू
वाइट-(4) धानी साहू--बेटी

स्पेशल
mp_chr_01_bijawar_7_barsh_beti_mpc10030
Last Updated : Jan 7, 2020, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.