छतरपुर। कोरोना काल में फ्रंटलाइन वॉरियर की भूमिका निभा रहे पुलिसकर्मियों की तारीफ आज पूरा देश कर रहा है. जो जान की परवा किए बिना ही लगातार अपना फर्ज निभा रहे हैं. जिले में एक परिवार ऐसा भी है, जिसकी देश सेवा की मिसाल पूरे इलाके में दी जाती है. इस परिवार के 5 सदस्य पुलिस में तैनात हैं. जिसके चलते लोग इन्हें पुलिस फैमिली के नाम से भी जानते हैं.
दरअसल इस परिवार के मुखिया श्याम लाल अहिरवार, उनके तीन बेटे धर्मेंद्र, वीरेंद्र महेंद्र और एक बहू उमा देवी पुलिस विभाग में पदस्थ हैं. जो इस वैश्विक महामारी में लगातार लोगों के बीच अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ईटीवी भारत ने इस परिवार के सदस्य एसआई धर्मेंद्र अहिरवार से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि, उनके पिता कन्हैयालाल अहिरवार छतरपुर कंट्रोल रूम प्रभारी हैं. धर्मेंद्र खुद जिले के जुझार नगर में थाना प्रभारी के पद पदस्थ हैं. वहीं उनके दोनों भाई वीरेंद्र कुमार और महेंद्र शहर के सिविल लाइन थाना और सीएससी कार्यालय में पदस्थ हैं. जबकि धर्मेंद्र की पत्नी उमा देवी एसपी कार्यालय में पदस्थ हैं.
कई बार साथ मिलकर भी किया काम
एसआई धर्मेंद्र बताते हैं कि, कई बार ऐसा हुआ है कि, तीनों भाइयों को एक साथ एक ही थाने में काम करने का मौका मिला. उन्हें इस बात का गर्व है कि, उनके परिवार में उनके पिता और दोनों भाई पुलिस में रहते हुए अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाते आ रहे हैं.
पहले ड्यूटी फिर परिवार
धर्मेंद्र अहिरवार का पूरा परिवार पुलिस में पदस्थ. इस दौरान उन्हें कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. मौजूदा हालत में ड्यूटी के समय काफी सावधानी बरतनी पड़ती है. कई बार एक-दूसरे से मिल पाना भी कठिन हो जाता है, लेकिन धर्मेंद्र का कहना है कि, सभी का एक ही लक्ष्य है, ड्यूटी फर्स्ट. इस वैश्विक महामारी में परिवार के सभी लोग देश की सेवा में लगे हुए हैं.