छतरपुर। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम विनय द्विवेदी और एसडीओपी कमल जैन की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए नौगांव स्थित प्रिया ट्रेडर्स के प्रोपराइटर मनोज साहू के गुटखा फैक्ट्री के पांच ठिकानों पर कार्रवाई की. जहां से भारी मात्रा में गुटखा बनाने की सामग्री सुपारी, तम्बाकू, केमिकल सहित मिक्सिंग मशीन भी जब्त की गई.
लंबे समय से प्रशासन को मिल रही सूचना पर घेराबंदी कर यह कार्रवाई की गई. गुटखा फैक्ट्री के प्रोपराइटर मनोज साहू और उसके मैनेजर छोटे सिंह यादव पर नौगांव थाने में विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.
वहीं खाद विभाग के अधिकारी ने सभी सामग्रियों का सैंपल लिया है और पांच ठिकानों को सील कर दिया है. यह कार्रवाई देर रात 3 बजे तक चली. इस दौरान तहसीलदार, नौगांव थाना प्रभारी संजय बेदिया, खाद्य एवं औषधि अधिकारी अमित वर्मा सहित पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद रही.