ETV Bharat / state

जामनी नदी में बाढ़ आने से फंसे तीन ग्रामीण, सेना ने एयरलिफ्ट कर बचाई जान

जामनी नदी में अचानक बाढ़ आने से जंगल में मवेशी चराने गए ग्रामीण बीच में ही फंस गए. नदी का बहाव तेज होने के बाद सेना को मदद के लिए बुलाया गया. सेना ने एयरलिफ्ट कर उनकी जान बचाई.

ग्रामीणों का रेस्क्यू
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 9:28 AM IST

Updated : Aug 16, 2019, 9:45 AM IST

छतरपुर। मध्यप्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. जोरदार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. पृथ्वीपुर की सिनोनिया गांव के पास बहने वाली जामनी नदी उफान पर है. नदी पर बने टापू पर तीन ग्रामीण फंस गए, जिन्हें ग्वालियर से आए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर बचाया गया.

बाढ़ में फंसे ग्रामीणों का सेना ने किया रेस्क्यू

लोगों के फंसे होने की सूचना पर सेना के जवान मौके पर पहुंचे और तीन ग्रामीणों को बचाया. नदी का जलस्तर बढ़ने से निवाड़ी जिला प्रशासन लोगों को बाहर निकालने में नाकाम रहा था. ग्रामीण कालीचरण, करण सिंह और ठाकुर दास पिछले 24 घंटे से नदी के टापू पर फंसे थे.

तीनों ग्रामीण मवेशियों को चराने जंगल गए थे, तभी जामनी नदी में बाढ़ आने से वे वहां फंस गए. रेस्क्यू के बाद सभी ग्रामीण खुश हैं. निवाड़ी में पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से बेतवा, जामनी और घुरारी नदी उफान पर चल रही हैं.

छतरपुर। मध्यप्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. जोरदार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. पृथ्वीपुर की सिनोनिया गांव के पास बहने वाली जामनी नदी उफान पर है. नदी पर बने टापू पर तीन ग्रामीण फंस गए, जिन्हें ग्वालियर से आए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर बचाया गया.

बाढ़ में फंसे ग्रामीणों का सेना ने किया रेस्क्यू

लोगों के फंसे होने की सूचना पर सेना के जवान मौके पर पहुंचे और तीन ग्रामीणों को बचाया. नदी का जलस्तर बढ़ने से निवाड़ी जिला प्रशासन लोगों को बाहर निकालने में नाकाम रहा था. ग्रामीण कालीचरण, करण सिंह और ठाकुर दास पिछले 24 घंटे से नदी के टापू पर फंसे थे.

तीनों ग्रामीण मवेशियों को चराने जंगल गए थे, तभी जामनी नदी में बाढ़ आने से वे वहां फंस गए. रेस्क्यू के बाद सभी ग्रामीण खुश हैं. निवाड़ी में पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से बेतवा, जामनी और घुरारी नदी उफान पर चल रही हैं.

Intro:पृथ्वीपुर के सिनोनिया गाँव मे जामनी नदी उफान पर आने के बाद टापू पर पिछले 24 घण्टे से फंसे तीन ग्रामीणों को ग्वालियर से आए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर zd-2138 के द्वारा सेना के जवानों ने रेसक्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया,,,,,, निवाड़ी जिला प्रशासन जब टापू पर फंसे इन लोगो को निकालने में नाकाम हो गया और पानी का जलस्तर लगातार बढ़ता गया तो तत्काल लोगो की जान बचाने के लिए सेना की मदद ली गई और सभी लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया Body:पृथ्वीपुर के सिनोनिया गाँव मे जामनी नदी उफान पर आने के बाद टापू पर पिछले 24 घण्टे से फंसे तीन ग्रामीणों को ग्वालियर से आए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर zd-2138 के द्वारा सेना के जवानों ने रेसक्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया,,,,,, निवाड़ी जिला प्रशासन जब टापू पर फंसे इन लोगो को निकालने में नाकाम हो गया और पानी का जलस्तर लगातार बढ़ता गया तो तत्काल लोगो की जान बचाने के लिए सेना की मदद ली गई और सभी लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया गौरतलब है यह लोग भैस चराने के लिए गए थे और एकाएक जामनी नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद टापू पर फस गए थे।।

वीओ 01 निवाड़ी जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच बेतवा ,जामनी घुरारी नदी उफान पर है जिले में अब तक तकरीबन एकदर्जन लोगो को प्रशासन नदियों के टापू से रेसक्यू कर निकाल चुका है कुछ इसी तरह का रेस्क्यू पृथ्वीपुर के सिनोनिया गाँव मे हुआ जहाँ भैस चराने गए सिनोनिया के लिधौरा निवासी कालीचरण ,करण सिंह और ठाकुर दास जामनी के बढ़ते जलस्तर व उफान के बीच टापू में फस गए 24 घण्टे बीत जाने के बाद जब प्रशासन इन लोगो को स्थानीय स्तर पर मदद न दे सका तो फिर सेना की मदद ली गई ग्वालियर से आए वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने 1 घण्टे तक अपने रेसक्यू के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया घर वापिस लौटने के बाद सभी वापिस आये लोग बेहद खुश है

वाईट ।।सुरेंद्र जैन (एडिशनल एसपी)
वाईट।।रमेश ग्रामीण

गौरतलब है की प्रदेश समेत जिले में हो रही बारिश के बांधो से छोड़ा गया पानी नदियों में उफान ला रहा है जिसके चलते अपने रोजमर्रा के काम को नदी के आसपास करने वाले लोग नदी के टापूओं में फस जा रहे है जिस तरह लगातार बारिश हो रही उससे प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती यह है की वह लोगो के इस मौसम में नदी नालों के पास जाने पर नकेल कसे जिससे उन्हें इस तरह टापू पर फसे लीगो को सुरक्षित बाहर निकालने की समस्या से निजात मिल सके और वह उन स्थानों तक पहुँच सके जहाँ लोग सच मे बाढ़ के चलते परेशान है।।।Conclusion:
Last Updated : Aug 16, 2019, 9:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.