छतरपुर। मध्यप्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. जोरदार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. पृथ्वीपुर की सिनोनिया गांव के पास बहने वाली जामनी नदी उफान पर है. नदी पर बने टापू पर तीन ग्रामीण फंस गए, जिन्हें ग्वालियर से आए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर बचाया गया.
लोगों के फंसे होने की सूचना पर सेना के जवान मौके पर पहुंचे और तीन ग्रामीणों को बचाया. नदी का जलस्तर बढ़ने से निवाड़ी जिला प्रशासन लोगों को बाहर निकालने में नाकाम रहा था. ग्रामीण कालीचरण, करण सिंह और ठाकुर दास पिछले 24 घंटे से नदी के टापू पर फंसे थे.
तीनों ग्रामीण मवेशियों को चराने जंगल गए थे, तभी जामनी नदी में बाढ़ आने से वे वहां फंस गए. रेस्क्यू के बाद सभी ग्रामीण खुश हैं. निवाड़ी में पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से बेतवा, जामनी और घुरारी नदी उफान पर चल रही हैं.