छतरपुर। बिजावर अनुभाग के सटई थाना अंतर्गत 29 अक्टूबर 2019 को हुई चोरी की वारदाते आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. फरियादी राममिलन उर्फ भज्जी चौरसिया की शिकायत के मुताबिक 10 अक्टूबर को दिन में करीब में 11 बजे वे घर में ताला लगाकर खेत पर बने मकान में परिवार के साथ रहने चला गया था. तब से भज्जी अपने परिवार के साथ खेत पर मकान में ही रह रहे हैं. फरियादी जब 29 अक्टूबर 2019 को शाम 4 बजे अपने कस्बा सटई वाले घर पर आया तब उसे चोरी की वारदात का पता चला.
फरियादी के मुताबिक उसने जब वो ताला खोलकर घर के अंदर गया और कमरे में रखी गोदरेज अलमारी में रखा सामान देखा तो उसमें एक सोने की जंजीर, सोने का मंगलसूत्र, कान के दो टॉप्स, मंगलसूत्र, चांदी के 6 चूड़े उसे अलमारी में नहीं मिले.
भज्जी की रिपोर्ट पर थाना सटई में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इस मामले में मुखबिर सूचना पर आरोपी पवन, मनीष और नाबलिग को गिरफ्तार किया है. आरोपी और नाबालिग से घटना में चोरी गया मशरूका जब्त कर लिया गया है.