छतरपुर। बिजावर में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बिजावर जनपद पंचायत के खैरा कला गांव में विधायक राजेश बबलू शुक्ला और जिला पंचायत सीईओ सहित जिले के आला अधिकारियों और तहसील स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी साथ ही 40 पंचायतों के हितग्राही मौजूद रहे.
कार्यक्रम के संचालक सीईओ अखिलेश उपाध्याय ने बताया कि सभी पंचायतों से आए हुए आवेदनों की संख्या 113 रही. मौके पर102 आवेदनों का निराकरण किया गया बाकी के 11 आवेदनों के निराकरण के लिए 7 दिन की समय सीमा तय की गई है.
इस कार्यक्रम की महत्वपूर्ण बात ये रही कि आवेदकों को अपनी समस्या लेखन के लिए व्यवस्था जनपद पंचायत द्वारा की गई थी, साथ ही सभी विभागों के द्वारा इस शिविर में अपने अपने विभागों के स्टॉल लगाकर आवेदकों से आवेदन लिए गए और उनकी समस्याओं का समाधान किया गया.
इस कार्यक्रम में विधायक निधि से 30 लाख रुपए के कार्यों के शिलान्यास किया गया. क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा आयोजित आपकी सरकार आप के द्वार कार्यक्रम में एक ही जगह सभी विभागों के माध्यम से समस्याओं का समाधान किया जा सके, इसलिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है. इस आयोजन को सफल बनाने में जनपद पंचायत के सीईओ अखिलेश उपाध्याय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.