ETV Bharat / state

मंदिर कला शैली: अद्भुत कलाकृति से परिपूर्ण है नौगांव का 1008 मुखी शिव मंदिर - छतरपुर न्यूज

11 वीं शताब्दी की 1008 मुखी शिव का मंदिर भक्तों के लिए प्रमुख आस्था का केंद्र बना है. इस एक हजार आठ मुख वाले भगवान शिव के दरबार में इन दिनों सावन मास में दूर-दूर से भक्त पहुंच कर अपनी सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं.

1008 Mukhi Shiva Temple
1008 मुखी शिव मंदिर
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 2:40 AM IST

छतरपुर। नौगांव क्षेत्र के अच्चट गांव स्थित सिद्ध पहाड़ी पर स्थित लगभग 11 वीं शताब्दी की 1008 मुखी शिव का मंदिर भक्तों के लिए प्रमुख आस्था का केंद्र बना है. पवित्र भूमि को तपोभूमि क्षेत्रीय लोगों द्वारा बताई जा रही हैं. इस एक हजार आठ मुख वाले भगवान शिव के दरबार में इन दिनों सावन मास में दूर-दूर से भक्त पहुंच कर अपनी सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं. लेकिन इस साल कोरोना वायरस के कारण कम भक्त ही मंदिर में पहुंच रहे हैं. लेकिन क्षेत्रीय भक्त पूरी आस्था और विश्वास के साथ भगवान शिव के दर्शन करने आ रहे हैं. इस इस पवित्र स्थल पर सच्चे मन से आने पर भगवान शिव सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.

अद्भुत कलाकृति से परिपूर्ण है नौगांव का 1008 मुखी शिव मंदिर

पास में स्थित है चमत्कारी तालाब

यहां का तालाब लोगों की खाज खुजली खत्म करने के लिए मशहूर है. इस तालाब में नहाने से सभी तरह के चर्म रोग खत्म हो जाते हैं. रविवार और बुधवार को बहुत दूर-दूर से लोग खाज खुजली वाले मरे आते हैं और तालाब में स्नान करने मात्र से ही खाज खुजली जड़ से खत्म हो जाती है.

बाल हनुमान की लेटी मुद्रा में मूर्ति आकर्षण का केंद्र है

वैसे कहें तो यहां प्राचीन चंदेली मूर्तियों का अपार उद्गम है जिसमें गणेश जी हजार मुखी पंचमुखी शिवलिंग, बुद्ध भगवान, महावीर, चंडी माता सहित मां अंजनी की बाल हनुमान सहित लेटी मुद्रा में मूर्तियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

Temple bastion
मंदिर का बुर्ज

पास में ही स्थित है चतुर्भुज भगवान मंदिर व पिसनाई मठ

यहां स्थिति चतुर्भुज भगवान का मंदिर है. जो कि खजुराहो के मतंगेश्वर मंदिर से पूर्व 11 वीं शताब्दी का बताया जा रहा है तथा खजुराहो की तर्ज पर एवं उसी पत्थर से मूर्ति व मंदिर का ढांचा निर्मित है पास में पिसनाई मठ है. जो आज बिना देखरेख के बावजूद भी क्षतिग्रस्त होकर खड़ा है.

गांव में बिखरे हैं प्राचीन चिन्ह

कहने को तो यह पूरा गांव पुरातत्व विभाग के दायरे में आता है लेकिन यहां के लोगों और मंदिर के पुजारियों की माने तो विभाग द्वारा ना तो मूर्तियों व मंदिरों के रखरखाव और टूरिज्म बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाए जा रहे हैं और ना ही स्थानीय लोगों द्वारा इनका रखरखाव करने दिया जा रहा है विभाग की उदासीनता के चलते किसी भी मंदिर में शासन द्वारा कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। ना ही मंदिरों का रखरखाव किया जा रहा है ऐसे में आने वाले समय में यह दुर्लभ मूर्तियां और मंदिर विभाग के उदासीनता की भेंट चड जायेंगे.

Temple art style
मंदिर कला शैली

छतरपुर। नौगांव क्षेत्र के अच्चट गांव स्थित सिद्ध पहाड़ी पर स्थित लगभग 11 वीं शताब्दी की 1008 मुखी शिव का मंदिर भक्तों के लिए प्रमुख आस्था का केंद्र बना है. पवित्र भूमि को तपोभूमि क्षेत्रीय लोगों द्वारा बताई जा रही हैं. इस एक हजार आठ मुख वाले भगवान शिव के दरबार में इन दिनों सावन मास में दूर-दूर से भक्त पहुंच कर अपनी सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं. लेकिन इस साल कोरोना वायरस के कारण कम भक्त ही मंदिर में पहुंच रहे हैं. लेकिन क्षेत्रीय भक्त पूरी आस्था और विश्वास के साथ भगवान शिव के दर्शन करने आ रहे हैं. इस इस पवित्र स्थल पर सच्चे मन से आने पर भगवान शिव सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.

अद्भुत कलाकृति से परिपूर्ण है नौगांव का 1008 मुखी शिव मंदिर

पास में स्थित है चमत्कारी तालाब

यहां का तालाब लोगों की खाज खुजली खत्म करने के लिए मशहूर है. इस तालाब में नहाने से सभी तरह के चर्म रोग खत्म हो जाते हैं. रविवार और बुधवार को बहुत दूर-दूर से लोग खाज खुजली वाले मरे आते हैं और तालाब में स्नान करने मात्र से ही खाज खुजली जड़ से खत्म हो जाती है.

बाल हनुमान की लेटी मुद्रा में मूर्ति आकर्षण का केंद्र है

वैसे कहें तो यहां प्राचीन चंदेली मूर्तियों का अपार उद्गम है जिसमें गणेश जी हजार मुखी पंचमुखी शिवलिंग, बुद्ध भगवान, महावीर, चंडी माता सहित मां अंजनी की बाल हनुमान सहित लेटी मुद्रा में मूर्तियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

Temple bastion
मंदिर का बुर्ज

पास में ही स्थित है चतुर्भुज भगवान मंदिर व पिसनाई मठ

यहां स्थिति चतुर्भुज भगवान का मंदिर है. जो कि खजुराहो के मतंगेश्वर मंदिर से पूर्व 11 वीं शताब्दी का बताया जा रहा है तथा खजुराहो की तर्ज पर एवं उसी पत्थर से मूर्ति व मंदिर का ढांचा निर्मित है पास में पिसनाई मठ है. जो आज बिना देखरेख के बावजूद भी क्षतिग्रस्त होकर खड़ा है.

गांव में बिखरे हैं प्राचीन चिन्ह

कहने को तो यह पूरा गांव पुरातत्व विभाग के दायरे में आता है लेकिन यहां के लोगों और मंदिर के पुजारियों की माने तो विभाग द्वारा ना तो मूर्तियों व मंदिरों के रखरखाव और टूरिज्म बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाए जा रहे हैं और ना ही स्थानीय लोगों द्वारा इनका रखरखाव करने दिया जा रहा है विभाग की उदासीनता के चलते किसी भी मंदिर में शासन द्वारा कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। ना ही मंदिरों का रखरखाव किया जा रहा है ऐसे में आने वाले समय में यह दुर्लभ मूर्तियां और मंदिर विभाग के उदासीनता की भेंट चड जायेंगे.

Temple art style
मंदिर कला शैली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.