भोपाल। लोकसभा चुनाव के चलते सियासत अपने शबाब पर है. बयानबाजी और दल-बदल का दौर भी शुरू हो चुका है. इसी क्रम में विंध्य के कद्दावर नेता और शिवराज सिंह मंत्रिमंडल के मंत्री रहे राजेंद्र शुक्ला के भाई विनोद शुक्ला ने शनिवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया है.
कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद विनोद शुक्ला का कहना है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की न्यूनतम आय गारंटी योजना और बीजेपी की बांटने की राजनीति की वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है. बीजेपी से मोहभंग होने की बात पर विनोद शुक्ला ने कहा कि आज देश में जितना भी विकास दिख रहा है, वह कांग्रेस की देन है.
उन्होंने कहा कि देश का विकास कांग्रेस के जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह जैसे नेताओं की बदौलत है. कांग्रेस विकास के लिए काम करती है, जबकि बीजेपी समाज को बांटने का काम करती है. इसलिए उनका बीजेपी से मोह भंग हो गया है. उन्होंने बीजेपी पर जनता को भ्रमित करने का आरोप भी लगाया.