भोपाल। भोपाल और इंदौर लोकसभा सीट पर मचे घमासान के बीच नरेंद्र सिंह तोमर का नाम सामने आ रहा है. चर्चा है कि मुरैना सीट से टिकट मिलने के बाद उन्हें भोपाल सीट से मैदान में उतारा जा सकता है, क्योंकि मुरैना सीट से बीजेपी के प्रदेश महामंत्री विष्णु दत्त के नाम पर चर्चा चल रही है. हालांकि वे भी भोपाल सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं.
विधानसभा चुनाव में भी बीडी शर्मा भोपाल से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन अंतिम दौर में उनका टिकट काट दिया गया था. वे काफी सालों से संघ के पदाधिकारी हैं, जिसके चलते संघ में उनकी अच्छी पकड़ है. चर्चा है कि संघ बीडी शर्मा के लिए एक टिकट चाहता है. हालांकि उनका कहना है कि वे कोई दावेदारी नहीं करते हैं, पार्टी जो काम उन्हें देती है वो कार्यकर्ता के नाते वो जिम्मेदारी निभाते हैं. उन्होंने कहा कि आगे भी जो जिम्मेदारी उन्हें मिलेगी, वे उसे पूरा करेंगे.
अब देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी नरेंद्र सिंह तोमर को मुरैना से बदलकर भोपाल सीट से उम्मीदवार बनाती है, तो फिर मुरैना से क्या बीडी शर्मा बीजेपी के प्रत्याशी होंगे. यदि ऐसा होता है तो भोपाल में दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी की तरफ से मुकाबला बराबरी का हो सकता है, क्योंकि नरेंद्र सिंह तोमर दो बार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं. वर्तमान में केंद्र सरकार में वे मंत्री भी हैं.