ETV Bharat / state

मोदी के मंत्रिमंडल में मध्य प्रदेश के इन चेहरों को मिल सकती है जगह - मोदी सरकार

मध्य प्रदेश में इस बार बीजेपी ऐतिहासिक जीत हासिल की है. बीजेपी ने प्रदेश की 29 में से 28 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है. जिससे इस बार चर्चा है कि मोदी सरकार के नए मंत्रिमंडल में मध्य प्रदेश के को भी अच्छा स्थान मिल सकता है. नरेंद्र सिंह तोमर, राकेश सिंह, प्रहलाद पटेल, डॉ. वीरेंद्र खटीक, फग्गन सिंह कुलस्ते, नंदकुमार सिंह चौहान, गणेश सिंह ये वो नाम है जिन्हें मोदी सरकार में जगह मिलने की संभावना जताई जा रही है.

इन चेहरों को मिल सकती है मोदी सरकार में जगह
author img

By

Published : May 25, 2019, 7:56 PM IST

भोपाल। देशभर में प्रंचड बहुमत से जीत हासिल करने वाली बीजेपी ने इस बार मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 28 सीटें जीतकर नया रिकार्ड बनाया है. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को छोड़कर सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. पार्टी के कई दिग्गज नेता लोकसभा चुनाव जीते हैं. जिनमें से कई सांसदों को मोदी सरकार में मंत्री पद मिलने की प्रबल संभवना जताई जा रही है.

मोदी सरकार में मध्य प्रदेश के किन सांसदों को मिलेगी जगह

पीएम मोदी 30 मई दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहा है, जिसके साथ ही नए मंत्रिमंडल की चर्चा भी तेज हो गई है. कयास लगाए जा रहे है इस बार के मंत्रिमंडल में मध्य प्रदेश को भी अच्छा स्थान मिल सकता है. जिनमें सबसे पहला नाम मुरैना से सांसद चुने गए नरेंद्र सिंह तोमर है, तोमर मोदी सरकार में पहले से ही मंत्री हैं और इस बार भी उनके मंत्री बनने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं.

इन चेहरों को भी मिल सकता है मौका
मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले संभावित मंत्री में दमोह लोकसभा से चुने गए प्रह्लाद पटेल का नाम भी लिया जा रहा है. प्रहलाद पटेल अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वे पांचवी बार लोकसभा चुनाव जीते हैं.

इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का नाम भी इस बार मोदी के मंत्रीमंडल में शामिल किया जा सकता है. राकेश सिंह चौथी बार जबलपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए है. वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के करीबी माने जाते हैं.

इसी तरह मंडला से छंटवीं बार लोकसभा चुनाव जीते फग्गन सिंह कुलस्ते भी मोदी सरकार में फिर जगह पा सकते हैं. कुलस्ते प्रदेश में बीजेपी का बड़ा आदिवासी चेहरा माने जाते हैं, वे भी अटल बिहारी बाजपेयी और पिछली मोदी सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.

इनके अलावा खंडवा से फिर सांसद चुने गए नंदकुमार सिंह चौहान को भी मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. चौहान छठवीं बार चुनाव जीते हैं. वे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. जबकि वर्तमान में केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक इस बार भी मंत्रिमंडल में चुने जा सकते हैं. वीरेंद्र खटीक भी लगातार सातवीं बार लोकसभा चुनाव जीते हैं. इसके अलावा सतना से चौथी बार सांसद बने गणेश सिंह के नाम की चर्चा भी सियासी मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में चल रही हैं. माना जा रहा है कि उन्हें भी मोदी सरकार में जगह मिल सकती है.

माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में भी जातिगत समीकरण के साथ-साथ राजनीतिक समीकरणों को साधकर ही केंद्र में मंत्री पद दिए जाएगे. क्योंकि प्रदेश में फिलहाल बीजेपी विपक्ष की भूमिका में है. जिससे ऐसे सांसदों को मंत्री बनाए जाने की चर्चा तेज है जो इन सभी समीकरणों पर फिठ बैठते हैं.

भोपाल। देशभर में प्रंचड बहुमत से जीत हासिल करने वाली बीजेपी ने इस बार मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 28 सीटें जीतकर नया रिकार्ड बनाया है. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को छोड़कर सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. पार्टी के कई दिग्गज नेता लोकसभा चुनाव जीते हैं. जिनमें से कई सांसदों को मोदी सरकार में मंत्री पद मिलने की प्रबल संभवना जताई जा रही है.

मोदी सरकार में मध्य प्रदेश के किन सांसदों को मिलेगी जगह

पीएम मोदी 30 मई दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहा है, जिसके साथ ही नए मंत्रिमंडल की चर्चा भी तेज हो गई है. कयास लगाए जा रहे है इस बार के मंत्रिमंडल में मध्य प्रदेश को भी अच्छा स्थान मिल सकता है. जिनमें सबसे पहला नाम मुरैना से सांसद चुने गए नरेंद्र सिंह तोमर है, तोमर मोदी सरकार में पहले से ही मंत्री हैं और इस बार भी उनके मंत्री बनने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं.

इन चेहरों को भी मिल सकता है मौका
मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले संभावित मंत्री में दमोह लोकसभा से चुने गए प्रह्लाद पटेल का नाम भी लिया जा रहा है. प्रहलाद पटेल अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वे पांचवी बार लोकसभा चुनाव जीते हैं.

इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का नाम भी इस बार मोदी के मंत्रीमंडल में शामिल किया जा सकता है. राकेश सिंह चौथी बार जबलपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए है. वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के करीबी माने जाते हैं.

इसी तरह मंडला से छंटवीं बार लोकसभा चुनाव जीते फग्गन सिंह कुलस्ते भी मोदी सरकार में फिर जगह पा सकते हैं. कुलस्ते प्रदेश में बीजेपी का बड़ा आदिवासी चेहरा माने जाते हैं, वे भी अटल बिहारी बाजपेयी और पिछली मोदी सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.

इनके अलावा खंडवा से फिर सांसद चुने गए नंदकुमार सिंह चौहान को भी मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. चौहान छठवीं बार चुनाव जीते हैं. वे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. जबकि वर्तमान में केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक इस बार भी मंत्रिमंडल में चुने जा सकते हैं. वीरेंद्र खटीक भी लगातार सातवीं बार लोकसभा चुनाव जीते हैं. इसके अलावा सतना से चौथी बार सांसद बने गणेश सिंह के नाम की चर्चा भी सियासी मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में चल रही हैं. माना जा रहा है कि उन्हें भी मोदी सरकार में जगह मिल सकती है.

माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में भी जातिगत समीकरण के साथ-साथ राजनीतिक समीकरणों को साधकर ही केंद्र में मंत्री पद दिए जाएगे. क्योंकि प्रदेश में फिलहाल बीजेपी विपक्ष की भूमिका में है. जिससे ऐसे सांसदों को मंत्री बनाए जाने की चर्चा तेज है जो इन सभी समीकरणों पर फिठ बैठते हैं.

Intro:मोदी लहर में मध्यप्रदेश में बीजेपी ने 29 में से 28 सीट जीतकर रिकार्ड कायम किया है। लोकसभा चुनाव में प्रदेश में सबसे ज्यादा सीट जीतने के मामले में बीजेपी ने अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। हालांकि बीजेपी ने प्रदेश में 23 सीट जीतने का लक्ष्य तय किया था। बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद मध्य प्रदेश से जीते कई सांसद मोदी कैबिनेट में जगह मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। माना जा रहा है कि इस बार मोदी कैबिनेट में मध्यप्रदेश के तीन सांसद जगह बना सकते हैं।


Body:मोदी कैबिनेट में जगह पाने वालों में सबसे संभावित सांसद नरेंद्र सिंह तोमर हैं। मोदी सरकार में नरेंद्र सिंह तोमर ग्रामीण विकास पंचायत राज और खनन मंत्री है। नरेंद्र सिंह तोमर पांचवी बार के सांसद हैं। इसमें वह दो बार राज्य सभा से चुनकर संसद पहुंच चुके हैं। तोमर मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे। ग्वालियर चंबल इलाके से जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले तोमर का इस बार भी मोदी सरकार की कैबिनेट में शामिल होना निश्चित माना जा रहा है। मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले संभावित मंत्री में दमोह लोकसभा से चुने गए प्रह्लाद पटेल का नाम भी शामिल है। प्रह्लाद पटेल प्रदेश के कद्दावर नेता है और बीजेपी की अटल विहारी वाजपई सरकार में कोयला राज्य मंत्री थे। बुंदेलखंड इलाके से आने वालों प्रहलाद पटेल पांचवी वार चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं। प्रह्लाद पटेल का भी मंत्री बनना तय माना जा रहा है। इसी तरह फग्गन सिंह कुलस्ते बी मोदी सरकार मैं फिर जगह पा सकते हैं फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला लोकसभा सीट से एक बार फिर जीत कर संसद पहुंचे हैं। कुलस्ते बीजेपी का आदिवासी चेहरा है, और 6 बार संसद पहुंच चुके हैं। पिछली मोदी सरकार में भी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री भी रह चुके हैं। इनके अलावा नंदकुमार सिंह चौहान,सतना से सांसद चुने गए गणेश सिंह और टीकमगढ़ से चुनकर आए वीरेंद्र सिंह खटीक भी मोदी सरकार में अपनी जगह बना सकते हैं। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान मोदी कैबिनेट में जगह बनाने वाले मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं नंदकुमार सिंह चौहान छठी वार चुनकर लोकसभा पहुंचे हैं। नंदू भैया 1996 में सबसे पहले लोकसभा पहुंचे थे। नंदकुमार सिंह चौहान केंद्र की कई समितियों में सदस्य भी रहे हैं। नंदकुमार सिंह चौहान मध्य प्रदेश बीजेपी के दो बार प्रदेश अध्यक्ष भी रहे है माना जा रहा है कि इस बार मोदी के कैबिनेट में उन्हें थी स्थान मिलेगा। कला की वीरेंद्र सिंह खटीक पिछली मोदी सरकार में भी मंत्री रहे हैं हालांकि उनकी परफॉर्मेंस को लेकर सवाल दे रहे हैं। इसलिए माना जा रहा है कि इस बार उनका पत्ता कट सकता है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.