भोपाल। देशभर में प्रंचड बहुमत से जीत हासिल करने वाली बीजेपी ने इस बार मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 28 सीटें जीतकर नया रिकार्ड बनाया है. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को छोड़कर सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. पार्टी के कई दिग्गज नेता लोकसभा चुनाव जीते हैं. जिनमें से कई सांसदों को मोदी सरकार में मंत्री पद मिलने की प्रबल संभवना जताई जा रही है.
पीएम मोदी 30 मई दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहा है, जिसके साथ ही नए मंत्रिमंडल की चर्चा भी तेज हो गई है. कयास लगाए जा रहे है इस बार के मंत्रिमंडल में मध्य प्रदेश को भी अच्छा स्थान मिल सकता है. जिनमें सबसे पहला नाम मुरैना से सांसद चुने गए नरेंद्र सिंह तोमर है, तोमर मोदी सरकार में पहले से ही मंत्री हैं और इस बार भी उनके मंत्री बनने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं.
इन चेहरों को भी मिल सकता है मौका
मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले संभावित मंत्री में दमोह लोकसभा से चुने गए प्रह्लाद पटेल का नाम भी लिया जा रहा है. प्रहलाद पटेल अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वे पांचवी बार लोकसभा चुनाव जीते हैं.
इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का नाम भी इस बार मोदी के मंत्रीमंडल में शामिल किया जा सकता है. राकेश सिंह चौथी बार जबलपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए है. वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के करीबी माने जाते हैं.
इसी तरह मंडला से छंटवीं बार लोकसभा चुनाव जीते फग्गन सिंह कुलस्ते भी मोदी सरकार में फिर जगह पा सकते हैं. कुलस्ते प्रदेश में बीजेपी का बड़ा आदिवासी चेहरा माने जाते हैं, वे भी अटल बिहारी बाजपेयी और पिछली मोदी सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.
इनके अलावा खंडवा से फिर सांसद चुने गए नंदकुमार सिंह चौहान को भी मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. चौहान छठवीं बार चुनाव जीते हैं. वे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. जबकि वर्तमान में केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक इस बार भी मंत्रिमंडल में चुने जा सकते हैं. वीरेंद्र खटीक भी लगातार सातवीं बार लोकसभा चुनाव जीते हैं. इसके अलावा सतना से चौथी बार सांसद बने गणेश सिंह के नाम की चर्चा भी सियासी मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में चल रही हैं. माना जा रहा है कि उन्हें भी मोदी सरकार में जगह मिल सकती है.
माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में भी जातिगत समीकरण के साथ-साथ राजनीतिक समीकरणों को साधकर ही केंद्र में मंत्री पद दिए जाएगे. क्योंकि प्रदेश में फिलहाल बीजेपी विपक्ष की भूमिका में है. जिससे ऐसे सांसदों को मंत्री बनाए जाने की चर्चा तेज है जो इन सभी समीकरणों पर फिठ बैठते हैं.