भोपाल। प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम का दौरा कर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार मध्य प्रदेश को नेशनल गेम्स का आयोजन करने का मौका मिले इसके लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है.
विभागीय अधिकारियों के साथ खेल विभाग की गतिविधियों और योजनाओं के बारे में समीक्षा बैठक साथ ही मंत्री पटवारी ने समर कैंप के बच्चों से मुलाकात भी की. जीतू पटवारी ने कहा कि कि हमने जो लक्ष्य बनाया था उसमें कितना काम हुआ है, इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए एक रोडमैप भी बनाया जाएगा, इसके बारे में चर्चा पूरी हो चुकी है, जिस पर जल्द ही काम शुरु करने की योजना है.
मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि देश में नया शासन आया है. देश में नए खेल मंत्री बने हैं, इसलिए इस बार हम चाहते है मध्य प्रदेश में भी खेल के लिए नया वातावरण बने. उन्होंने कहा सरकार प्रदेश में खेलों के लिए एक बड़ा रोडमेप तैयार करने की योजना पर काम कर रहा है. बैठक के बाद खेल मंत्री ने समर कैंप का निरीक्षण कर बच्चों के अभिभावकों से भी व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली.