ETV Bharat / state

कर्जमाफी पर सदन में कलह, विपक्ष ने किया वाकऑउट, कहा- किसानों से किया गया धोखा

author img

By

Published : Jul 9, 2019, 3:31 PM IST

मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन बीजेपी ने किसान कर्जमाफी के नाम पर सदन से वाकऑउट किया. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कमलनाथ सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है.

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा, विपक्ष ने किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर सदन से वाकऑउट कर दिया. इस दौरान विपक्ष ने विधानसभा में जमकर नारेबाजी भी की. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के साथ कर्जमाफी के नाम पर सिर्फ धोखा किया है, जिसके चलते वे इस मुद्दे पर सदन में चर्चा नहीं कराना चाहते हैं.

बीजेपी ने सदन से किया वाकऑउट

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार किसानों के साथ ऋण माफी के नाम पर छलावा कर रही है, केवल 50 हजार से कम कर्ज लेने वाले किसानों का कर्ज माफ किया जा रहा है, जबकि अब तो बैंकों से भी किसानों को कर्ज नहीं मिल पा रहा है.

चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के नौजवानों को सरकारी और प्राइवेट क्षेत्रों में रोजगार मिले. इसके लिए बीजेपी की सरकार ने मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए अलग आयु तय की थी और दूसरे प्रदेश के युवाओं के लिए अलग आयु तय की थी, लेकिन इस सरकार ने अब नौकरी के लिए आयु सीमा 40 कर दी है. जब इसका विरोध हुआ तो सरकार इस मुद्दे पर कोई कदम नहीं उठा पाई.

शिवराज सिंह ने सदन में किसान कर्जमाफी के मुद्दे पर सदन में चर्चा कराए जाने की मांग उठाई. जिस पर विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कहा कि इस मुद्दे पर विचार किया जाएगा, लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर चर्चा कराए जाने पर अड़ा रहा. जब विधानसभा अध्यक्ष ने इसको लेकर कोई व्यवस्था नहीं की तो विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया और बाहर निकल कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा, विपक्ष ने किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर सदन से वाकऑउट कर दिया. इस दौरान विपक्ष ने विधानसभा में जमकर नारेबाजी भी की. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के साथ कर्जमाफी के नाम पर सिर्फ धोखा किया है, जिसके चलते वे इस मुद्दे पर सदन में चर्चा नहीं कराना चाहते हैं.

बीजेपी ने सदन से किया वाकऑउट

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार किसानों के साथ ऋण माफी के नाम पर छलावा कर रही है, केवल 50 हजार से कम कर्ज लेने वाले किसानों का कर्ज माफ किया जा रहा है, जबकि अब तो बैंकों से भी किसानों को कर्ज नहीं मिल पा रहा है.

चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के नौजवानों को सरकारी और प्राइवेट क्षेत्रों में रोजगार मिले. इसके लिए बीजेपी की सरकार ने मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए अलग आयु तय की थी और दूसरे प्रदेश के युवाओं के लिए अलग आयु तय की थी, लेकिन इस सरकार ने अब नौकरी के लिए आयु सीमा 40 कर दी है. जब इसका विरोध हुआ तो सरकार इस मुद्दे पर कोई कदम नहीं उठा पाई.

शिवराज सिंह ने सदन में किसान कर्जमाफी के मुद्दे पर सदन में चर्चा कराए जाने की मांग उठाई. जिस पर विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कहा कि इस मुद्दे पर विचार किया जाएगा, लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर चर्चा कराए जाने पर अड़ा रहा. जब विधानसभा अध्यक्ष ने इसको लेकर कोई व्यवस्था नहीं की तो विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया और बाहर निकल कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Intro:नोट- 121 की फीड कैमरे-लाइव व्यू से इंजस्ट कराई गई है।

भोपाल- विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और किसानों की ऋण माफी को लेकर बहिर्गमन कर दिया इस दौरान विपक्ष ने विधानसभा में जमकर नारेबाजी भी की।


Body:दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की ऋण माफी को लेकर सदन में चर्चा कराए जाने की मांग उठाई। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस मुद्दे पर विचार किया जाएगा लेकिन विपक्ष आज ही इस मुद्दे पर चर्चा कराए जाने पर खड़ा रहा जब विधानसभा अध्यक्ष इसको लेकर कोई व्यवस्था नहीं थी तो विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया और बाहर निकल कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ ऋण माफी के नाम पर सिर्फ धोखा किया है और यही वजह है कि सदन में इस मुद्दे पर चर्चा नहीं करवाना चाहते हैं।


Conclusion:पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार किसानों के साथ ऋण माफी के नाम पर छलावा कर रही है 50 हजार से कम जिन किसानों का ऋण है सिर्फ उनका ऋण माफ किया जा रहा है और अब बैंक किसानों को कर्ज भी नहीं दे रही है।

121- शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम, मध्यप्रदेश।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.