गाजियाबाद/भोपाल। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंची. बताया जा रहा है कि चुनाव से पहले साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने भगवान भोले नाथ से जीत की मन्नत मांगी थी. दूधेश्वर नाथ मंदिर में पूजा करने के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर एक कार्यक्रम में शामिल हुई जहां उन्होंने कहा कि चुनाव के समय उन्होंने जो बयान दिए, मीडिया ने उसे जनता के सामने गलत तरीके से पेश किया.
गाजियाबाद के राजनगर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पुहंची साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि एक संन्यासी भगवान के बताए रास्ते पर चलता है, लेकिन कुछ लोगों ने प्रज्ञा ठाकुर के लिए कुछ ऐसा कह दिया था कि देश के लिए उन्होंने अच्छा नहीं किया, जिससे एक सन्यासी को लोगों ने निशाना और मोहरा बनाया. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि हाल के दिनों में उन्होंने जो कुछ बोला वह मीडिया ने नेगेटिव दिखाया है, लेकिन समय बीतने के साथ उसका पॉजिटिव असर सामने आया और लोगो को उसे पॉजिटिव लेना चाहिए.
कार्यक्रम में शामिल होने के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में गई और वहां भगवान भोलेनाथ की पूजा की. इस दौरान साध्वी प्रज्ञा ने मीडिया से दूरी बनाकर रखी और कोई भी बयान नहीं दिया. लेकिन बताया यह जा रहा है कि साध्वी ने मन्नत मांगी थी कि अगर वह लोकसभा चुनाव जीत जाएंगी तो गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में भोले शंकर के द्वार पर जाएंगी और इसलिए वह गाजियाबाद पहुंची थी.