भोपाल। रामकृष्ण कुसमरिया शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने कांग्रेस में शामिल हो गए. उसके बाद से ही वे लगातार बीजेपी पर हमले कर रहे हैं. कभी बीजेपी की सरकार में सांसद, विधायक और मंत्री रहे रामकृष्ण कुसमरिया ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही भाजपा के खिलाफ जुबानी तीर चलाना शुरू कर दिया है.
राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए कुसमरिया ने अपने साथ 15 हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी कांग्रेस में शामिल कराया. रामकृष्ण कुसमरिया ने ईटीवी भारत को बताया कि बीजेपी में वरिष्ठ नेताओं का सम्मान नहीं है, इसलिए पार्टी छोड़ने का फैसला किया है. कुसमरिया ने कहा कि ये बातें गलत हैं कि वे बाबूलाल गौर के कहने पर कांग्रेस में आए हैं.
साथ ही कुसमरिया ने कहा कि उन्हें टिकट का कोई लालच नहीं था, बस पार्टी के अहंकार की वजह से उन्होंने भाजपा छोड़ी. उन्होंने बीजेपी को 5 गांव के नाम बताए थे, लेकिन उन्होंने कहा कि सुई के बराबर भी जगह नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि पांच पांडवों वाली कहानियां हो गई थीं, तो यह महाभारत तो होना ही था.