भोपाल। मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों के लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे. इन 6 सीटों पर 108 उम्मीदवारों की सियासी किस्मत 29 अप्रैल को ईवीएम में कैद हो जाएगी. 6 लोकसभा सीटों के अलावा छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए भी वोटिंग होगी. इन 6 लोकसभा सीट के लिये हो रहे मतदान के लिये 13491 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 85 कंपनियां और राज्य पुलिस बल की 38 कंपनियों सहित कुल 44200 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
नक्सल प्रभावित बालाघाट संसदीय क्षेत्र में निगरानी के लिए एयर फोर्स के दो हेलीकॉप्टर भी लगाए गए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांता राव ने बताया कि मध्यप्रदेश की सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा लोकसभा सीटों के अलावा छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भी सोमवार को वोट डाले जाएंगे. इन 6 लोकसभा सीटों में सबसे ज्यादा मतदाता मंडला लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 49908 हैं. इसके अलावा सीधी में 18 लाख 43938, शहडोल में 16 लाख 55558, जबलपुर में 18 लाख 18114, बालाघाट में 17 लाख 65 हजार 938, छिंदवाड़ा में 15 लाख 12369 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.
108 उम्मीदवारों की किस्मत होगी ईवीएम में कैद
सोमवार को होने वाले 6 लोकसभा क्षेत्रों मैं 108 उम्मीदवारों की सियासी किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. सबसे ज्यादा उम्मीदवार सीधी लोकसभा सीट पर चुनाव मैदान में हैं. यहां 26 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. शहडोल लोकसभा सीट पर 13 उम्मीदवार, जबलपुर पर 22, मंडला पर 10, बालाघाट पर 23 और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इन 108 उम्मीदवारों में 10 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं.
साढ़े 13 हजार मतदान केंद्र और 42,000 सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात
6 लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए 13491 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 44200 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. इसमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 58 कंपनियां और राज्य सशस्त्र पुलिस की 38 कंपनियों के अलावा राज्य पुलिस के अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हैं. मतदान के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए 224 क्विक रिस्पांस टीम भी बनाई गई हैं. इन 6 लोकसभा सीटों पर 2515 मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना गया है, जिस पर चुनाव आयोग की पैनी नजर रहेगी.
6 सीटों पर 10 करोड़ से ज्यादा की नकदी और अवैध शराब जप्त
6 लोकसभा सीटों पर सोमवार को हो रहे मतदान के पहले यहां पिछले एक माह में 10 करोड़ 45 लाख से ज्यादा की नगदी अवैध शराब और मादक पदार्थ जप्त किया जा चुका है. 4 करोड़ 77 लाख बाइस हजार अवैध नगदी आयकर विभाग और एसएसटी टीम ने जब्त की है. इसके अलावा दो करोड़ 45 लाख 13 हजार कीमत की अवैध शराब, एक करोड़ 72 लाख का सोना-चांदी, 31 लाख कीमत के अवैध मादक पदार्थ जब्त किये जा चुके हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्हीएल कांता राव ने बताया कि मत पेटियां को लाने और ले जाने में उपयोग होने वाले वाहनों में ट्रैकिंग सिस्टम लगाया गया है, जिससे उनकी लोकेशन भोपाल में आयोग द्वारा ट्रैक की जा सकेगी.