नईदिल्ली/भोपाल। बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा नगर निगम के अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीटे जाने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाराजगी जताई है. दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक में जब आकाश विजयवर्गीय का मुद्दा उठा, तो पीएम मोदी ने मामले में नाराजगी जताते हुए कहा कि किसी भी बेटा हो, अगर वह इस तरह की हरकत करता है, तो उसे पार्टी से बर्खास्त कर देना चाहिए.
पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने इस घटना का स्वागत किया है, उन्हें भी पार्टी में रहने का हक नहीं है. उन्होंने कहा कि एक तरफ हम पार्टी के लिए खून-पसीना बहा रहे हैं, लेकिन अगर इस तरह की हरकतें सामने आती है, तो यह अच्छी बात नहीं है. पीएम ने कहा कि इस तरह का बर्ताव किसी का भी हो, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर के नगर निगम अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीटा था. जिसके बाद इस मामले में आकाश की गिरफ्तारी भी हुई थी, लेकिन भोपाल की विशेष अदालत से जमानत मिलने के बाद आकाश के सर्मथकों ने जश्न मनाया था.