भोपाल। प्रियंका गांधी ने सक्रिय राजनीति में कदम रख दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें राष्ट्रीय महासचिव बनाते हुए यूपी में पूर्वांचल की जिम्मेदारी सौंपी है. लेकिन प्रियंका गांधी से यूपी ही नहीं बल्कि पूरे देश को उम्मीदें हैं. खासकर मध्यप्रदेश कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी से कई आस लगाए बैठी है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस चाहती है कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी मध्यप्रदेश में भी समय दें और स्टार प्रचारक के तौर पर दौरा करें तो कांग्रेस को बहुत फायदा होगा. मप्र कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा का कहना है कि प्रियंका गांधी के आने से पूरे देश में कांग्रेस को फायदा होगा, वे बहुत लोकप्रिय नेता हैं. पूरे देश की जनता राजनीति में एक बदलाव देखना चाहती है और बीजेपी को उखाड़ फेंकना चाहती है.
शोभा ओझा ने कहा कि निश्चित ही कांग्रेस ने जिस तरह से इस देश की सेवा सालों से की है, जो देश के गरीबों, अल्पसंख्यक, आदिवासी, दलित, युवा, किसान तमाम वर्ग की हितैषी है, उसके चलते देश की जनता एक बार फिर से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को अपना आशीर्वाद देगी. उन्होंने कहा कि इस साल केंद्र में कांग्रेस की ही सरकार आएगी.
मध्यप्रदेश में बतौर स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी के आने के सवाल पर शोभा ओझा ने कहा कि प्रियंका गांधी सक्रिय राजनीति में अभी आई हैं. उसके पहले भी हमेशा से पूरे देश के नेता और कार्यकर्ता यह मांग करते आए हैं कि प्रियंका गांधी को चुनाव प्रचार में उनके प्रदेश में या उनके संसदीय क्षेत्र में आना चाहिए. इस बार फिर मध्यप्रदेश में ये मांग उठ रही है कि प्रियंका गांधी प्रदेश में आकर प्रचार करें.