ETV Bharat / state

सीएम कमलनाथ और सिंधिया की लंच डिप्लोमेसी, मीटिंग पर टिकी सबकी निगाहें - ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे सीएम कमनलाथ से मुलाकात

पूर्व कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल के दौरे पर पहुंचे हैं. यहां वे सीएम कमनलाथ के साथ लंच करेंगे. दोनों नेताओं के बीच होने वाली इस मुलाकात से प्रदेश में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं.

सीएम कमलनाथ के साथ लंच करेंगे सिंधिया
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 3:08 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की अप्रत्याशित हार के बाद यह पहला मौका है जब ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल के दौरे पर हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया जहां मध्यप्रदेश विधानसभा का दौरा करेंगे, तो पीसीसी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे, लेकिन इन सबके बीच सीएम कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया की लंच डिप्लोमेसी की चर्चा सबसे ज्यादा है. माना जा रहा है कि दोनों दिग्गजों की इस मुलाकात में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

कमलनाथ और सिंधिया की लंच डिप्लोमेसी, मंत्रिमंडल विस्तार और निगम मंडल में नियुक्ति के कयास

ज्योतिरादित्य सिंधिया सीएम कमनलाथ के साथ सीएम हाउस में लंच भी करेंगे. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात में सिंधिया समर्थक मंत्रियों की नाराजगी की चर्चा भी हो सकती है. इस मुलाकात में कमलनाथ मंत्रिमंडल के विस्तार और निगम मंडल की नियुक्तियों की चर्चा होगी, जबकि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए भी चर्चा हो सकती है, हालांकि इस बारे में मुख्यमंत्री समर्थक या सिंधिया समर्थक कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं. लेकिन पिछले दिनों के राजनीतिक घटनाक्रमों से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया के लंच में इन बिंदुओं पर चर्चा जरूर होगी.

दोनों नेताओं की इस मुलाकात पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे वरिष्ठ नेता हैं और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भी रहे हैं. वह समय-समय पर सरकार की दिशा और दशा के लिए राय देते रहते हैं. जिससे सरकार और संगठन को हमेशा लाभ मिलता रहता है. ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आए हैं. तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मिल रहे हैं. मुख्यमंत्री के साथ उनके लंच का कार्यक्रम है. इससे निश्चित पार्टी संगठन और सरकार को लाभ मिलेगा. क्योंकि उनकी बहुमूल्य राय निश्चित ही प्रदेश की जनता और कांग्रेस पार्टी के हित में हो और उस पर अमल किया जाएगा.

भोपाल। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की अप्रत्याशित हार के बाद यह पहला मौका है जब ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल के दौरे पर हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया जहां मध्यप्रदेश विधानसभा का दौरा करेंगे, तो पीसीसी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे, लेकिन इन सबके बीच सीएम कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया की लंच डिप्लोमेसी की चर्चा सबसे ज्यादा है. माना जा रहा है कि दोनों दिग्गजों की इस मुलाकात में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

कमलनाथ और सिंधिया की लंच डिप्लोमेसी, मंत्रिमंडल विस्तार और निगम मंडल में नियुक्ति के कयास

ज्योतिरादित्य सिंधिया सीएम कमनलाथ के साथ सीएम हाउस में लंच भी करेंगे. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात में सिंधिया समर्थक मंत्रियों की नाराजगी की चर्चा भी हो सकती है. इस मुलाकात में कमलनाथ मंत्रिमंडल के विस्तार और निगम मंडल की नियुक्तियों की चर्चा होगी, जबकि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए भी चर्चा हो सकती है, हालांकि इस बारे में मुख्यमंत्री समर्थक या सिंधिया समर्थक कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं. लेकिन पिछले दिनों के राजनीतिक घटनाक्रमों से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया के लंच में इन बिंदुओं पर चर्चा जरूर होगी.

दोनों नेताओं की इस मुलाकात पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे वरिष्ठ नेता हैं और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भी रहे हैं. वह समय-समय पर सरकार की दिशा और दशा के लिए राय देते रहते हैं. जिससे सरकार और संगठन को हमेशा लाभ मिलता रहता है. ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आए हैं. तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मिल रहे हैं. मुख्यमंत्री के साथ उनके लंच का कार्यक्रम है. इससे निश्चित पार्टी संगठन और सरकार को लाभ मिलेगा. क्योंकि उनकी बहुमूल्य राय निश्चित ही प्रदेश की जनता और कांग्रेस पार्टी के हित में हो और उस पर अमल किया जाएगा.

Intro:भोपाल।लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की अप्रत्याशित हार के बाद यह पहला मौका होगा जब ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल के दौरे पर होंगे। आज के इस दौरे में ज्योतिरादित्य सिंधिया जहां मध्यप्रदेश विधानसभा का दौरा करेंगे तो पीसीसी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे। इस सबके अलावा इस दौरे में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया की लंच डिप्लोमेसी की सबसे ज्यादा चर्चा है। चर्चा है कि इस मुलाकात में कमलनाथ मंत्रिमंडल के विस्तार और निगम मंडल की नियुक्तियों की चर्चा होगी। साथ ही मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए भी चर्चा हो सकती है।


Body:ज्योतिरादित्य सिंधिया आज के अपने दौरे में दोपहर में मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ लंच करेंगे। मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया की लंच की खबर आते ही राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। चर्चा है कि इस मुलाकात में सिंधिया समर्थक मंत्रियों की नाराजगी को लेकर चर्चा हो सकती है। इस के अलावा मध्य प्रदेश कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी दोनों नेता रायशुमारी कर सकते हैं। इस मुलाकात में मंत्रिमंडल विस्तार और निगम मंडल की नियुक्तियों को लेकर भी दोनों नेताओं में चर्चा की अटकलें लग रही हैं।हालांकि इस बारे में मुख्यमंत्री समर्थक या सिंधिया समर्थक कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है।लेकिन पिछले दिनों की राजनीतिक घटनाक्रमों से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज के मुख्यमंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया के लंच में इन बिंदुओं पर चर्चा जरूर होगी।


Conclusion:इस बारे में मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेता हैं और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भी रहे हैं। वह समय-समय पर सरकार की दिशा और दशा के लिए राय देते रहते हैं। जिससे सरकार और संगठन को हमेशा लाभ मिलता रहता है। ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आए हैं।आज तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री के साथ उनके लंच का कार्यक्रम है। इससे निश्चित पार्टी संगठन और सरकार को लाभ मिलेगा। क्योंकि उनकी बहुमूल्य राय निश्चित ही प्रदेश की जनता और कांग्रेस पार्टी के हित में हो और उस पर अमल किया जाएगा। पहले की तरह सभी लोग मिलकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.