भोपाल। बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा निगमकर्मी को बैट से पीटे जाने के मामले में पीएम मोदी ने सख्ती दिखाई है. हालांकि इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस-बीजेपी पर हमलावर नजर आ रही है. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी आकाश के मुद्दे पर सिर्फ बयान दे रहे है. लेकिन केवल बयान देने से कुछ नहीं होगा पीएम को आकाश पर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के मुंह में राम और दिल में नाथूराम है.
कुणाल चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी ने इसी तरह की नाराजगी भोपाल से सांसद बनी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर भी जताई थी. लेकिन इसके बाद आज तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. अब ऐसा ही वे आकाश विजयवर्गीय की मामले में भी करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आकाश के मामले में पीएम नाराजगी तो जता रहे हैं लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे. जबकि इस मामले में आकाश विजयवर्गीय पर कार्रवाई होनी चाहिए.
युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी नेताओं की कथनी और करनी में हमेशा अंतर होता है. वे कहते कुछ है और करते कुछ और है. बता दे कि इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा ने निगम अधिकारी को बैट से पीटे जाने का मामला जा बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में उठा तो इस मामले में पीएम मोदी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि इस तरह के लोगों को पार्टी से निष्काषित कर देना चाहिए.