ETV Bharat / state

पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, बीजेपी नेताओं के मुंह में राम और दिल में नाथूराम - कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने आकाश विजयवर्गीय के मुद्दे पर पीएम मोदी के बयान को निशाना बनाते हुए कहा कि पीएम मोदी को आकाश पर कार्रवाई करनी चाहिए. केवल बयान देने से कुछ नहीं होगा.

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 4:35 PM IST

भोपाल। बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा निगमकर्मी को बैट से पीटे जाने के मामले में पीएम मोदी ने सख्ती दिखाई है. हालांकि इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस-बीजेपी पर हमलावर नजर आ रही है. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी आकाश के मुद्दे पर सिर्फ बयान दे रहे है. लेकिन केवल बयान देने से कुछ नहीं होगा पीएम को आकाश पर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के मुंह में राम और दिल में नाथूराम है.

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का बीजेपी पर पलटवार

कुणाल चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी ने इसी तरह की नाराजगी भोपाल से सांसद बनी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर भी जताई थी. लेकिन इसके बाद आज तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. अब ऐसा ही वे आकाश विजयवर्गीय की मामले में भी करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आकाश के मामले में पीएम नाराजगी तो जता रहे हैं लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे. जबकि इस मामले में आकाश विजयवर्गीय पर कार्रवाई होनी चाहिए.

युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी नेताओं की कथनी और करनी में हमेशा अंतर होता है. वे कहते कुछ है और करते कुछ और है. बता दे कि इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा ने निगम अधिकारी को बैट से पीटे जाने का मामला जा बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में उठा तो इस मामले में पीएम मोदी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि इस तरह के लोगों को पार्टी से निष्काषित कर देना चाहिए.

भोपाल। बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा निगमकर्मी को बैट से पीटे जाने के मामले में पीएम मोदी ने सख्ती दिखाई है. हालांकि इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस-बीजेपी पर हमलावर नजर आ रही है. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी आकाश के मुद्दे पर सिर्फ बयान दे रहे है. लेकिन केवल बयान देने से कुछ नहीं होगा पीएम को आकाश पर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के मुंह में राम और दिल में नाथूराम है.

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का बीजेपी पर पलटवार

कुणाल चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी ने इसी तरह की नाराजगी भोपाल से सांसद बनी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर भी जताई थी. लेकिन इसके बाद आज तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. अब ऐसा ही वे आकाश विजयवर्गीय की मामले में भी करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आकाश के मामले में पीएम नाराजगी तो जता रहे हैं लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे. जबकि इस मामले में आकाश विजयवर्गीय पर कार्रवाई होनी चाहिए.

युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी नेताओं की कथनी और करनी में हमेशा अंतर होता है. वे कहते कुछ है और करते कुछ और है. बता दे कि इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा ने निगम अधिकारी को बैट से पीटे जाने का मामला जा बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में उठा तो इस मामले में पीएम मोदी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि इस तरह के लोगों को पार्टी से निष्काषित कर देना चाहिए.

Intro:बैट मार विधायक के नाम से चर्चाओं में आए कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्ती दिखाई है। उन्होंने आकाश का नाम लिए बगैर कहा कि वह किसी का भी बेटा क्यों ना हो उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए। मोदी के बयान पर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने सवाल किया है कि आखिर मोदी जी सिर्फ बयान क्यों दे रहे हैं उन्हें तो कार्रवाई करनी चाहिए।


Body:कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि बीजेपी नेताओं के मुंह में राम और दिल में नाथूराम है। उन्होंने कहा की मोदी जी को सिर्फ बयान नहीं देना चाहिए बल्कि कार्रवाई करनी चाहिए। वैसे उन्होंने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयानों को लेकर भी कड़ी नाराजगी जताई थी लेकिन इसके बाद उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और ऐसा ही कुछ ताजा मामलों को लेकर भी होगा। कुणाल चौधरी ने कहा कि बीजेपी नेताओं की कथनी करनी में हमेशा अंतर होता है।


Conclusion:गौरतलब है कि इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गी ने निगम अधिकारी को बैट से पीट दिया था जिसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.