भोपाल। करणी सेना राजधानी भोपाल में 31 मार्च को एक महासम्मेलन करने जा रही है, जिसमें संगठन की महिला मोर्चा मुख्य भूमिका में रहेगा. करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी ने समाज के सभी लोगों से महासम्मेलन में शामिल होने की अपील की है.
उन्होंने बताया कि बीजेपी-कांग्रेस द्वारा करणी सेना के पदाधिकारियों को टिकट दिये जाने की चर्चा हो रही है, देखना होगा इस ओर दोनों पार्टियां क्या करती हैं. उन्होंने कहा कि करणी सेना गैर राजनीतिक संगठन है, इसलिये संगठन के जो पदाधिकारी चुनाव लड़ रहे हैं, उनको पदभार छोड़ना पड़ेगा. उन्होंने ये भी कहा कि वे कुछ संस्थाओं को सबक सिखाने के लिये चुनाव लड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि 31 मार्च को होने वाले करणी सेना के महासम्मेल में 10 प्रतिशत सवर्णों को आरक्षण जैसे मुद्दे पर चर्चा हो सकती है. संगठन प्रमुख कालवी ने बताया कि जो पार्टी हमारी विचारधारा का समर्थन करेगी, उसे समर्थन दिया जाएगा.