भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिहाज से मध्यप्रदेश में सियासी सरगर्मी अपने चरम पर है. नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इसी क्रम में सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर और बीजेपी पर निशाना साधा है. गोविंद सिंह ने कहा कि मैं 'प्रज्ञा ठाकुर को बचपन से जानता हूं. वह झगड़ालू किस्म की लड़की थीं.
गोविंद सिंह ने कहा कि शहीदों के खिलाफ अपशब्द बोलना बीजेपी और आरएसएस की संस्कृति में है, जिसकी मैं निंदा करता हूं. बीजेपी के पास कोई नेता नहीं है, जो दिग्विजय सिंह के सामने आये. बीजेपी नेताओं की हिम्मत भी नहीं पड़ी कि दिग्विजय सिंह के सामने चुनाव लड़ें, इसलिये बीजेपी ने उसे टिकट दिया है, जो राजनीति में नहीं थी. बीजेपी ने उसे टिकट दिया है, जो आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहीं. बीजेपी ऐसा करके ये संदेश देना चाहती है कि वह आंतकवादी और सांप्रदायिकता फैलाने वालों को भी टिकट दे सकती है, इसलिए बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा को भोपाल से टिकट दिया है.
मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा को आरएसएस ने ट्रेनिंग दी है. सुनील जोशी हत्याकांड का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि जब प्रज्ञा सिंह को जेल में रखा गया, उस वक्त शिवराज सिंह सीएम थे. उन्होंने कहा कि जिस वक्त प्रज्ञा ने खुद के साथ प्रताड़ना के आरोप लगाए, उस वक्त भी शिवराज सीएम थे, लेकिन आज वे उसी पार्टी में वह शामिल हैं.