भोपाल। देशभर में ईद का त्यौहार खुशी से मनाया जा रहा है. राजधानी भोपाल के ईदगाह हिल्स पर पहुंचकर सीएम कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी. इस दौरान फिल्म अभिनेता रजा मुराद भी मौजूद रहे. दिग्विजय सिंह ने अपने चिरपरिचत अंदाज में एक दूसरे को ईद की बधाई दी.
सीएम कमलनाथ भोपाल की ईदगाह हिल्स पर कुछ देर रुकने के बाद वहां से निकल गए है. जबकि दिग्विजय सिंह काफी देर ईदगाह हिल्स पर रुके रहे. इस दौरान उन्होंने सभी लोगों को बधाई संदेश भी दिए. खास बात यह है कि भले ही लोकसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह को करारी हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन उनका अंदाज आज भी पुराना ही है.
इस दौरान फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने भी सभी को ईद की बधाई देते हुए कहा कि अमन और चैन के इस त्यौहार की सभी को बधाई. वहीं बीजेपी के नेताओं के ईदगाह न पहुंचने पर उन्होंने कहा कि यह सवाल उन्हीं से पूछा जाए. हालांकि उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान हर साल ईद के मौके पर यहां आते हैं. लेकिन उनके पिताजी के निधन की वजह से वह इस बार यहां शिरकत नहीं कर पाएं, इसका हमे अफसोस भी है और उनके प्रति हमारी संवेदनाएं भी हैं.