भोपाल। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे को देश भक्त बताने वाले बयान पर कांग्रेस ने फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान से बीजेपी बैकफुट पर आ गई थी और अमित शाह सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सफाई पेश करनी पड़ी थी. बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर से 10 दिन के अंदर इस मामले में जवाब मांगा था. लेकिन इस मामले को 10 दिन बीत चुके हैं और अभी तक बीजेपी की तरफ से इस मसले पर किसी भी तरह की कार्रवाई पर कोई बयान नहीं आया है.
भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव जीती प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मैं उन्हें जीवन भर माफ नहीं कर पाऊंगा. पीएम की तरफ से आए इस बयान पर माना जा रहा था कि प्रज्ञा ठाकुर पर कोई बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है. लेकिन 10 दिन बीतने के बाद भी इस मसले पर अब तक कोई प्रज्ञा ठाकुर ने कोई जवाब नहीं दिया है.
मामले में कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष शर्मा का कहना है कि प्रज्ञा ठाकुर के बयान के बाद प्रधानमंत्री ने कहा था कि वे उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री बोलते तो बहुत कुछ है, लेकिन एक्शन में नहीं दिखता है. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को नोटिस दिए 10 दिन हो चुके हैं. इसलिए सवाल यह खड़ा होता है कि पीएम साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को माफ करेंगे या नहीं. उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर इस मामले में कड़ी कार्रवाई होना चाहिए, क्योंकि यह देश गांधीवादी सोचो और विचारधारा का है, इसमें जो भी गोडसे का पक्ष ले, उस पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए. पीएम खुद भी महात्मा गांधी का सम्मान करते हैं इसलिए इस मामले में उनका एक्शन दिखना चाहिए.