ETV Bharat / state

अपने विधायकों को संभाले बीजेपी, फ्लोर टेस्ट में संख्या 109 से घटकर 99 न हो जाएः कांग्रेस - मध्य प्रदेश में होगा फ्लोर टेस्ट

बीजेपी नेताओं द्वारा लगातार प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिराए जाने वाले बयानों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कांग्रेसी विधायकों को तोड़ने वाली बीजेपी अपने विधायकों की चिंता करे. कही फ्लोर टेस्ट में उनकी संख्या 109 से घटकर 99 न हो जाए.

कांग्रेस कमेटी भोपाल
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 3:29 AM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी के नेता प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिराने पर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. तो वही कांग्रेस पांच साल सरकार चलाने का दावा कर रही हैं. सीएम कमलनाथ के इस दावे के पीछे एक विशेष रणनीति की चर्चा सियासी गलियारों में चल रही है. जहां कांग्रेस अपने विधायकों को एकजुट रखने की रणनीति पर काम कर रही है तो वही बीजेपी के विधायकों को तोड़ने के प्रयास भी किए जा रहे हैं.

विधायकों को एकजुट करने में जुटी कांग्रेस

सीएम कमलनाथ की रणनीति पर बात करें तो कांग्रेसी सूत्रों के अनुसार सीएम कमलनाथ ने अपने तमाम विश्वस्त मंत्रियों को 121 विधायकों पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी है. क्षेत्रीय और जातीय भावनाओं को ध्यान रखते हुए उन्होंने अपने विश्वस्त मंत्रियों और नेताओं को पांच-पांच विधायकों पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी है. यह मंत्री इन विधायकों पर नजर रखने के साथ उनके कामकाज कराने और बीजेपी की तोड़फोड़ की कोशिशों पर नजर रखेंगे. चर्चा तो यहां तक है कि मोबाइल फोन के जरिए विधायकों की लोकेशन रिपोर्ट भी ली जा रही है. इसके अलावा निर्दलीय और सहयोगी दलों के विधायकों से सीएम कमलनाथ खुद संपर्क में हैं.

यानि कांग्रेस हर तरफ मजबूती के साथ काम करने की कोशिश में हैं. बीजेपी की फ्लोर टेस्ट की मांग पर कांग्रेस की कोशिश है कि फ्लोर टेस्ट के दौरान विधायकों की संख्या पूरी 121 होनी चाहिए. प्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि कांग्रेस के लिए विधायकों को एकजुट रखना कोई चुनौती नहीं है, क्योंकि हमारे विधायक कांग्रेसी नीतियों के कारण और गांधीवादी विचारधारा के कारण एकजुट है. चिंता तो बीजेपी को अपने विधायकों की करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कही फ्लोर टेस्ट कराने में ऐसा ना हो कि बीजेपी के विधायकों की संख्या 109 से घटकर 99 रह जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार को जनता का विश्वास और आशीर्वाद हासिल है.

भोपाल। लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी के नेता प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिराने पर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. तो वही कांग्रेस पांच साल सरकार चलाने का दावा कर रही हैं. सीएम कमलनाथ के इस दावे के पीछे एक विशेष रणनीति की चर्चा सियासी गलियारों में चल रही है. जहां कांग्रेस अपने विधायकों को एकजुट रखने की रणनीति पर काम कर रही है तो वही बीजेपी के विधायकों को तोड़ने के प्रयास भी किए जा रहे हैं.

विधायकों को एकजुट करने में जुटी कांग्रेस

सीएम कमलनाथ की रणनीति पर बात करें तो कांग्रेसी सूत्रों के अनुसार सीएम कमलनाथ ने अपने तमाम विश्वस्त मंत्रियों को 121 विधायकों पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी है. क्षेत्रीय और जातीय भावनाओं को ध्यान रखते हुए उन्होंने अपने विश्वस्त मंत्रियों और नेताओं को पांच-पांच विधायकों पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी है. यह मंत्री इन विधायकों पर नजर रखने के साथ उनके कामकाज कराने और बीजेपी की तोड़फोड़ की कोशिशों पर नजर रखेंगे. चर्चा तो यहां तक है कि मोबाइल फोन के जरिए विधायकों की लोकेशन रिपोर्ट भी ली जा रही है. इसके अलावा निर्दलीय और सहयोगी दलों के विधायकों से सीएम कमलनाथ खुद संपर्क में हैं.

यानि कांग्रेस हर तरफ मजबूती के साथ काम करने की कोशिश में हैं. बीजेपी की फ्लोर टेस्ट की मांग पर कांग्रेस की कोशिश है कि फ्लोर टेस्ट के दौरान विधायकों की संख्या पूरी 121 होनी चाहिए. प्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि कांग्रेस के लिए विधायकों को एकजुट रखना कोई चुनौती नहीं है, क्योंकि हमारे विधायक कांग्रेसी नीतियों के कारण और गांधीवादी विचारधारा के कारण एकजुट है. चिंता तो बीजेपी को अपने विधायकों की करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कही फ्लोर टेस्ट कराने में ऐसा ना हो कि बीजेपी के विधायकों की संख्या 109 से घटकर 99 रह जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार को जनता का विश्वास और आशीर्वाद हासिल है.

Intro:भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार आते ही बीजेपी लगातार सरकार गिराने की धमकी दे रही है। खासकर केंद्र में पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनने के बाद अब कमलनाथ की सरकार को रोजाना धमकियां मिल रही हैं। लेकिन दूसरी तरफ कमलनाथ हर तरह की चुनौती स्वीकार करने और 5 साल सरकार चलाने का दावा कर रहे हैं। कमलनाथ के इस दावे के पीछे एक विशेष रणनीति की चर्चा इन दिनों चारों तरफ से एक तरफ कमलनाथ अपने विधायकों को एकजुट रखने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। तो दूसरी तरफ बीजेपी में सेंध लगाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।


Body:कमलनाथ की रणनीति पर बात करें तो कांग्रेसी सूत्रों के अनुसार कमलनाथ ने अपने तमाम विश्वस्त मंत्रियों को 121 विधायकों पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी है।क्षेत्रीय और जातीय भावनाओं को ध्यान रखते हुए कमलनाथ ने अपने विश्वस्त मंत्रियों और नेताओं को पांच-पांच विधायकों पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी है। यह मंत्री इन विधायकों पर नजर रखने के साथ उनके कामकाज कराने और भाजपा की तोड़फोड़ की कोशिशों पर नजर रखेंगे। चर्चा तो यहां तक है कि मोबाइल फोन के जरिए विधायकों की लोकेशन रिपोर्ट भी ली जा रही है।किसी बैठक में विधायक के गैरहाजिर रहने के लिए खुद मुख्यमंत्री से बात करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा निर्दलीय और सहयोगी दलों के विधायकों से सीधे कमलनाथ खुद संपर्क में हैं।

इस रणनीति के अलावा एक और रणनीति की चर्चा जोरों पर है। चर्चा है कि कमलनाथ ने प्रशासनिक मशीनरी के जरिए बीजेपी के उन विधायकों पर नजर रखना शुरू कर दी है, जिनकी कोई ना कोई कमजोरियां है। जहां एक तरफ बीजेपी के कई विधायक अपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं, तो कई विधायकों के ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी हैं।ऐसी कमजोर कड़ी तलाश का कमलनाथ उन विधायकों पर दबाव बनाने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस की माने तो बीजेपी की फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर कांग्रेसका दावा और कोशिश यही है कि फ्लोर टेस्ट के दौरान अपनी तो 121 की संख्या पूरी रखी जाए, उल्टा यह कोशिश की जाए कि बीजेपी अपने संख्या बल को कायम ना रह पाए।


Conclusion:इस बारे में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि कांग्रेस के लिए विधायकों को एकजुट रखना कोई चुनौती नहीं है। क्योंकि हमारे विधायक कांग्रेसी नीतियों के कारण और गांधीवादी विचारधारा के कारण एकजुट है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वह अच्छी तरह से सरकार चलवाना चाहते हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी भ्रम फैलाने का काम कर रही है। हम तो उनको चैलेंज दे रहे हैं कि आप अपने विधायकों को संभाल कर रखें। कि कहीं फ्लोर टेस्ट कराने में ऐसा ना हो कि आप के विधायकों की संख्या 109 से 99 ही रह जाए और 100 का आंकड़ा ही पार ना कर पाए। यह भाजपा की समझ में आना चाहिए।मध्य प्रदेश में सरकार के काम के आधार पर जनता हमारे साथ खड़ी है। कमलनाथ जिस तरह से काम कर रहे हैं और हमें किसानों और गरीब तबके का आशीर्वाद मिल रहा है, उसके आधार पर हमारी सरकार गिराना किसी के बस की बात नहीं है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.