ETV Bharat / state

मंदसौर गोलीकांड में मारे गए किसानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा- कांग्रेस - कांग्रेस

मंदसौर गोलीकांड की दूसरी बरसी पर कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि है पुलिस की गोली का शिकार हुए किसानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों की कर्जमाफी कर हमारी सरकार ने मंदसौर गोलीकांड में मारे गए किसानों को सच्ची श्रद्धांजलि दी हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 9:16 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुए किसान आंदोलन की आज दूसरी बरसी है. इस आंदोलन में पुलिस की गोलियों से 6 किसानों की मौत हो गई थी. विधानसभा चुनाव के दौरान यह आंदोलन प्रमुख चुनावी मुद्दा रहा था. जिस वक्त यह आंदोलन हुआ था तब राज्य में बीजेपी की सरकार थी. जबकि अब कांग्रेस की सरकार है, कांग्रेस कहना है किसानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. जबकि हमारी सरकार किसानों के लिए हितों में ही काम कर रही है.

मंदसौर गोलीकांड में मारे गए किसानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगाः कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का कहना है, कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की पहली सोच किसानों के हित की है. उन्होंने कहा कि किसानों की सबसे बड़ी समस्या कर्ज माफी की थी. इसलिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब और कर्नाटक जैसे राज्यों में जहां कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां किसानों की कर्ज माफी की गई है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हमने कर्जमाफी योजना के तहत प्रदेश के 21 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है. आचार संहिता के बाद चुनाव आयोग की अनुमति के बाद 5 लाख किसानों की कर्ज माफी की प्रक्रिया फिर से शुरू हुई. जो बचे हुए किसान हैं, उनकी कर्ज माफी के आवेदन आ चुके हैं, जिसकी प्रक्रिया शुरु हो गई है.

उन्होंने कहा कि किसानों की सबसे पहली आवश्यकता यही है कि खेती को लाभ का धंधा बनाया जाए. जिससे किसानों की आमदनी बढ़े. जिस पर हमारी सरकार सही तरीके से काम कर रही है. इसलिए किसानों की पहली समस्या कर्जमाफी पर कमलनाथ सरकार ने सबसे पहले काम किया है. जो मंदसौर किसानों दिवंगत किसानों के लिए हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है. किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिले. खरीदी और भंडारण की व्यवस्था सुचारु हो. यह व्यवस्था करके मंदसौर गोलीकांड के किसानों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी.

भोपाल। मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुए किसान आंदोलन की आज दूसरी बरसी है. इस आंदोलन में पुलिस की गोलियों से 6 किसानों की मौत हो गई थी. विधानसभा चुनाव के दौरान यह आंदोलन प्रमुख चुनावी मुद्दा रहा था. जिस वक्त यह आंदोलन हुआ था तब राज्य में बीजेपी की सरकार थी. जबकि अब कांग्रेस की सरकार है, कांग्रेस कहना है किसानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. जबकि हमारी सरकार किसानों के लिए हितों में ही काम कर रही है.

मंदसौर गोलीकांड में मारे गए किसानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगाः कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का कहना है, कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की पहली सोच किसानों के हित की है. उन्होंने कहा कि किसानों की सबसे बड़ी समस्या कर्ज माफी की थी. इसलिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब और कर्नाटक जैसे राज्यों में जहां कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां किसानों की कर्ज माफी की गई है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हमने कर्जमाफी योजना के तहत प्रदेश के 21 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है. आचार संहिता के बाद चुनाव आयोग की अनुमति के बाद 5 लाख किसानों की कर्ज माफी की प्रक्रिया फिर से शुरू हुई. जो बचे हुए किसान हैं, उनकी कर्ज माफी के आवेदन आ चुके हैं, जिसकी प्रक्रिया शुरु हो गई है.

उन्होंने कहा कि किसानों की सबसे पहली आवश्यकता यही है कि खेती को लाभ का धंधा बनाया जाए. जिससे किसानों की आमदनी बढ़े. जिस पर हमारी सरकार सही तरीके से काम कर रही है. इसलिए किसानों की पहली समस्या कर्जमाफी पर कमलनाथ सरकार ने सबसे पहले काम किया है. जो मंदसौर किसानों दिवंगत किसानों के लिए हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है. किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिले. खरीदी और भंडारण की व्यवस्था सुचारु हो. यह व्यवस्था करके मंदसौर गोलीकांड के किसानों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी.

Intro:भोपाल। मध्यप्रदेश के इतिहास में 6 जून 2017 मंदसौर गोलीकांड के लिए जाना जाता है। इस गोलीकांड में पुलिस की गोली से 6 किसानों की मौत हो गई थी। मंदसौर गोलीकांड ने प्रदेश की सियासत में किसान और खेती को सबसे प्रमुख मुद्दा बना दिया था। मंदसौर गोलीकांड के ही कारण पूरे प्रदेश के किसानों की भाजपा और शिवराज सिंह से नाराजगी बढ़ी और इसका नतीजा ये हुआ कि मंदसौर गोलीकांड के डेढ़ साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में 15 साल से मध्य प्रदेश की सत्ता पर काबिज बी जे पी बेदखल हो गयी। कांग्रेस के लिए सत्ता में वापसी का बेहतर मौका मिला और कांग्रेस सरकार बनाने में कामयाब हो गई।


Body:आज मंदसौर गोलीकांड की दूसरी बरसी है। पहली बरसी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का शंखनाद मंदसौर से ही किया था और यहीं पर कर्ज माफी का ऐलान किया था। कांग्रेस की सरकार बनी और करीब 25 लाख किसानों का कर्जा माफ हो चुका है और बाकी किसानो के कर्जा माफ की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि चुनाव तक कांग्रेस ने किसानों के नाम पर जमकर सियासत की और मंदसौर गोलीकांड को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कांग्रेस का कहना है कि मंदसौर में किसानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और प्रदेश में कांग्रेश की जो सरकार बनी है। उसमें किसान सबसे पहले नंबर पर है और किसानों के हित के लिए हमारी सरकार तमाम काम करेगी।


Conclusion:मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के हमारे नेता राहुल गांधी की सोच है कि आज देशभर के किसानों को पीड़ा और प्रताड़ना सहनी पड़ रही है। किसानों की सबसे बड़ी समस्या कर्ज माफी की थी। इसलिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब और कर्नाटक जैसे राज्यों में जहां जनता की सेवा कांग्रेस की सरकारें कर रही हैं, वहां कर्ज माफी की गई है। मध्यप्रदेश में हमने 21 लाख किसानों का कर्जा माफ किया है। आचार संहिता के बाद चुनाव आयोग की अनुमति के बाद 5 लाख किसानों की कर्ज माफी की प्रक्रिया फिर से शुरू हुई। जो बचे हुए किसान हैं, उनकी कर्ज माफी के आवेदन हैं, वह प्रक्रिया सही दिशा में चल रही है।कांग्रेस की सरकार को दूसरा काम जो मजबूती से करना है, वह किसानों की बुनियादी आवश्यकता है कि खेती को लाभ का धंधा बनाया जाए किसान की आमदनी बढ़ाने का काम करना है। मुझे लगता है कि इस मामले में हम सही ढंग से काम कर रहे हैं। जो प्राथमिक आवश्यकता किसानों की कर्ज माफी की थी,उस पर कमलनाथ सरकार ने काम किया है। जो मंदसौर गोलीकांड के दिवंगत किसान थे, मुझे लगता है कि यह उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। कि उनके बलिदानों के बाद किसानों की कर्ज माफी हुई।किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिले। खरीदी और भंडारण की व्यवस्था सुचारु हो। यह व्यवस्था करके मंदसौर गोलीकांड के किसानों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.