भोपाल। दो लाख रूपये देने वाले बयान के बाद नरोत्तम मिश्रा पर कांग्रेस हमलावर है. कांग्रेस का कहना है कि शिवराज सरकार ने किसानों को ठगा था, जबकि कमलनाथ सरकार ने उनका कर्ज माफ किया है. कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने कहा कि 'नरोत्तम मिश्रा को मक्खी की तरह दूध से निकालकर एमपी से बाहर फेंक दिया गया है, जिससे उनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है, इसलिये वह इस तरह के बयान दे रहे हैं.'
कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी यानी भारतीय झूठ पार्टी, जिसका काम षडयंत्र रचना और छल करना. इस पार्टी ने किसानों को दोनों हाथों से लूटा था. बीमा, ब्याज, मुआवजा में किसानों के साथ छल किया गया. किसान कर्जदार क्यों हुआ इसकी जिम्मेदार पूर्व की शिवराज सरकार है. रवि सक्सेना ने कहा कि बीजेपी का काम है झूठ बोलना, इतना झूठ बोलना कि लोगों को वह सच न लगने लगे.
रवि सक्सेना ने कहा कि जब मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ कर दिया है, लेकिन बीजेपी भ्रामक प्रचार कर रहे हैं. जबकि जिस अवधि में कांग्रेस सरकार के द्वारा वादा किया गया था, उसे उसी अवधि में निभाया गया है. उन्होंने कहा कि जब पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बंगले पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें उन किसानों की सूची सौंपी जिनका 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया गया है. उस वक्त नरोत्तम मिश्रा के मुंह पर मानो ताला लग गया था.