ETV Bharat / state

दूध से मक्खी की तरह निकालकर फेंका तो बिगड़ा नरोत्तम मिश्रा का मानसिक संतुलन, कांग्रेस का बड़ा हमला - भोपाल ब्रेकिंग

नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की कर्जमाफी को किसानों के साथ छलावा बताया था. इस दौरान उन्होंने चुनौती दी थी कि 'कांग्रेस 2 लाख कर्जमाफी के सबूत दे दे तो मैं 2 लाख रुपए दूंगा.' मिश्रा के इस बयान के बाद कांग्रेस ने उन पर पटलवार किया है.

रवि सक्सेना, प्रवक्ता, कांग्रेस
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 9:52 AM IST

भोपाल। दो लाख रूपये देने वाले बयान के बाद नरोत्तम मिश्रा पर कांग्रेस हमलावर है. कांग्रेस का कहना है कि शिवराज सरकार ने किसानों को ठगा था, जबकि कमलनाथ सरकार ने उनका कर्ज माफ किया है. कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने कहा कि 'नरोत्तम मिश्रा को मक्खी की तरह दूध से निकालकर एमपी से बाहर फेंक दिया गया है, जिससे उनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है, इसलिये वह इस तरह के बयान दे रहे हैं.'

नरोत्तम मिश्रा पर कांग्रेस का वार

कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी यानी भारतीय झूठ पार्टी, जिसका काम षडयंत्र रचना और छल करना. इस पार्टी ने किसानों को दोनों हाथों से लूटा था. बीमा, ब्याज, मुआवजा में किसानों के साथ छल किया गया. किसान कर्जदार क्यों हुआ इसकी जिम्मेदार पूर्व की शिवराज सरकार है. रवि सक्सेना ने कहा कि बीजेपी का काम है झूठ बोलना, इतना झूठ बोलना कि लोगों को वह सच न लगने लगे.

रवि सक्सेना ने कहा कि जब मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ कर दिया है, लेकिन बीजेपी भ्रामक प्रचार कर रहे हैं. जबकि जिस अवधि में कांग्रेस सरकार के द्वारा वादा किया गया था, उसे उसी अवधि में निभाया गया है. उन्होंने कहा कि जब पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बंगले पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें उन किसानों की सूची सौंपी जिनका 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया गया है. उस वक्त नरोत्तम मिश्रा के मुंह पर मानो ताला लग गया था.

भोपाल। दो लाख रूपये देने वाले बयान के बाद नरोत्तम मिश्रा पर कांग्रेस हमलावर है. कांग्रेस का कहना है कि शिवराज सरकार ने किसानों को ठगा था, जबकि कमलनाथ सरकार ने उनका कर्ज माफ किया है. कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने कहा कि 'नरोत्तम मिश्रा को मक्खी की तरह दूध से निकालकर एमपी से बाहर फेंक दिया गया है, जिससे उनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है, इसलिये वह इस तरह के बयान दे रहे हैं.'

नरोत्तम मिश्रा पर कांग्रेस का वार

कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी यानी भारतीय झूठ पार्टी, जिसका काम षडयंत्र रचना और छल करना. इस पार्टी ने किसानों को दोनों हाथों से लूटा था. बीमा, ब्याज, मुआवजा में किसानों के साथ छल किया गया. किसान कर्जदार क्यों हुआ इसकी जिम्मेदार पूर्व की शिवराज सरकार है. रवि सक्सेना ने कहा कि बीजेपी का काम है झूठ बोलना, इतना झूठ बोलना कि लोगों को वह सच न लगने लगे.

रवि सक्सेना ने कहा कि जब मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ कर दिया है, लेकिन बीजेपी भ्रामक प्रचार कर रहे हैं. जबकि जिस अवधि में कांग्रेस सरकार के द्वारा वादा किया गया था, उसे उसी अवधि में निभाया गया है. उन्होंने कहा कि जब पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बंगले पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें उन किसानों की सूची सौंपी जिनका 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया गया है. उस वक्त नरोत्तम मिश्रा के मुंह पर मानो ताला लग गया था.

Intro: ( स्पेशल स्टोरी )

नरोत्तम मिश्रा को दूध में मक्खी की तरह बीजेपी ने दूसरे प्रदेश में फेंक दिया है इसलिए उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है= कांग्रेस

भोपाल मध्य प्रदेश के पूर्व जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर से कांग्रेस पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया है कि उन्हें जो सूची सौंपी गई है वह पूरी तरह से फर्जी है और मध्य प्रदेश में किसी भी किसान का कमलनाथ सरकार ने दो लाख तक का कर्ज माफ नहीं किया है उनके इस बयान के आने के बाद कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि जब कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें सूची सौंपकर कहा था कि हमारे सामने ही आप किसी भी किसान से फोन पर बात करके इस बात को पुख्ता कर लीजिए कि उसका दो लाख तक का कर्ज माफ हुआ है या नहीं तो उस समय मंत्री जी के मुंह पर ताला क्यों लग गया था


Body:कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रवि सक्सेना का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी यानी भारतीय झूठ पार्टी इस पार्टी का काम ही झूठ बोलने का है और षड्यंत्र रचने का रहा है जिन्होंने 15 वर्षों तक मध्य प्रदेश में सरकार चलाई और करीब 12 वर्षों तक किसानों का जीरो का भी परसेंटेज निकालकर ठगा गया है बीमा राशि के नाम पर भी किसानों को ठगा गया है किसानों को किसी प्रकार का मुआवजा तो नहीं दिया गया बल्कि उनके साथ इन लोगों ने ठगी की है और आज जब मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्जा माफ कर दिया है तो यह लोग इस प्रकार के भ्रामक प्रचार कर रहे हैं जबकि जिस अवधि में कांग्रेस सरकार के द्वारा वादा किया गया था उसे अवधि में किसानों को दिए गए वचन को निभाया गया है वैसे भी नरोत्तम मिश्रा को बीजेपी ने उसी तरह से निकाल दिया है जिस तरह से दूध में पड़ी मक्खी को निकाल कर फेंक दिया जाता है कुछ इसी तरह से उन्हें मध्य प्रदेश से उठाकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में फेंक दिया गया है यही वजह है कि अब उनका मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है .


कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जब कल पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बंगले पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा उन किसानों की सूची सौंपी गई थी जिनका 2 लाख रुपए तक का कर्जा माफ किया गया है और उस सूची सौंपने के दौरान मैं स्वयं वहां पर मौजूद था और हमने उनसे निवेदन भी किया था कि इस सूची में किसानों का नाम पता और मोबाइल नंबर सभी कुछ दिया हुआ है आप हमारे सामने ही किसी भी किसान से बातचीत कर ले लेकिन उस समय तो नरोत्तम मिश्रा के मुंह पर मानो ताला लग गया था लेकिन आज वह बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं क्योंकि अब कांग्रेस उनके सामने उनके इन आरोपों का जवाब देने के लिए मौजूद नहीं है लेकिन जब कांग्रेस उनके निवास पर यह सूची लेकर पहुंची थी और हमने आधे घंटे तक कई सवालों की झड़ी उनके ऊपर लगा दी थी तब तो उन्हें किसी भी चीज का सही जवाब नहीं दे पा रहे थे


Conclusion:कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा भली-भांति जानते हैं कि शिवराज सरकार ने कई वर्षों तक किसानों को धोखा देकर दोनों हाथों से लूटा है उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा से हम सवाल पूछना चाहते हैं कि पहले इस चीज का जवाब दीजिए कि 54 करोड़ों रुपए का कर्जदार मध्य प्रदेश का किसान कैसे हो गया जबकि आप की 15 वर्षों तक मध्य प्रदेश में सरकार थी तब उस समय आप लोग क्या कर रहे थे इससे साफ पता चलता है कि आपकी सरकार की यही नाकामी है और आप इसे स्वीकार भी कर रहे हैं .


कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग हमेशा ही झूठ बोलते हैं और अपने झूठ पर हमेशा कायम रहते हैं बीजेपी के लोगों का काम है कि झूठ बोलो जोर से बोलो और चिल्ला चिल्लाकर बोलो और तब तक बोलो जब तक कि लोगों को झूठ सच ना लगने लगे और यह लोग इसी सोच पर काम करते हैं .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.