ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद पहली बार दिल्ली दौरे पर सीएम कमलनाथ, राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात

सीएम कमलनाथ लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद पहली बार दिल्ली दौरे पर हैं. जहां वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. चर्चा है कि इस मुलाकात में सीएम और राहुल गांधी मंत्रिमंडल विस्तार के साथ- साथ प्रदेश कांग्रेस संगठन में बदलाव पर भी चर्चा करेंगे.

दिल्ली दौरे पर सीएम कमलनाथ
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 10:10 PM IST

Updated : Jun 6, 2019, 10:21 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव के बाद सीएम कमलनाथ पहली बार दिल्ली दौरे पर हैं. जहां वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज है कि सीएम कमलनाथ और राहुल गांधी की इस मुलाकात में लोकसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित हार पर चर्चा होगी. जबकि मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन में भी बदलाव पर विचार-विमर्श किया जाएगा. इसके अलावा यह माना जा रहा है कि दोनों की बैठक में बाद सीएम कमलनाथ अपने मंत्रिमंडल का विस्तार भी कर सकते हैं.

दिल्ली दौरे पर सीएम कमलनाथ राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात

8 जून को मध्य प्रदेश कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक है. इस बैठक में मध्य प्रदेश के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव दीपक बाबरिया और प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन में बदलाव पर चर्चा होगी. सीएम कमलनाथ पहले ही प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ने के लिए आलाकमान से कह चुके हैं. क्योंकि वे सीएम के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष के पद को भी संभाल रहे हैं. यही वजह है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सीएम कमलनाथ की यह मुलाकात बहुत अहम मानी जा रही है.

इसके अलावा सीएम कमलनाथ अपने मंत्रिमंडल विस्तार पर भी राहुल गांधी से बात करेंगे. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार चार निर्दलीय और बसपा- सपा के 3 विधायकों के समर्थन से चल रही है. विपक्ष की भूमिका में बैठे बीजेपी के नेता लगातार कांग्रेस सरकार गिराने की बयानबाजी कर रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम कमलनाथ निर्दलीय और सहयोगी दलों के विधायकों को मंत्रिमंडल में स्थान देकर सरकार को मजबूती प्रदान करना चाहते हैं. क्योंकि चर्चा ये भी कि कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय और सहयोगी दलों के विधायक मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं.

सीएम कमलनाथ और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुलाकात पर कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि सीएम कमलनाथ हर मुद्दे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश के हालात के साथ-साथ संगठन के बारे में जानकारी और सुझाव लेकर जनता के सामने होंगे. दुर्गेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बहुत सारी परिस्थितियां हैं. मंत्रिमंडल का विस्तार भी हो सकता है संगठन में भी बदलाव हो सकता है. लेकिन तभी पता चलेगा जब दोनों की मुलाकात के बाद सीएम कमलनाथ वापस आएगे. इससे पहले सीएम कमलनाथ ने आज दिल्ली पहुंचकर अपने सांसद बेटे नकुल नाथ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की.

भोपाल। लोकसभा चुनाव के बाद सीएम कमलनाथ पहली बार दिल्ली दौरे पर हैं. जहां वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज है कि सीएम कमलनाथ और राहुल गांधी की इस मुलाकात में लोकसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित हार पर चर्चा होगी. जबकि मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन में भी बदलाव पर विचार-विमर्श किया जाएगा. इसके अलावा यह माना जा रहा है कि दोनों की बैठक में बाद सीएम कमलनाथ अपने मंत्रिमंडल का विस्तार भी कर सकते हैं.

दिल्ली दौरे पर सीएम कमलनाथ राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात

8 जून को मध्य प्रदेश कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक है. इस बैठक में मध्य प्रदेश के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव दीपक बाबरिया और प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन में बदलाव पर चर्चा होगी. सीएम कमलनाथ पहले ही प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ने के लिए आलाकमान से कह चुके हैं. क्योंकि वे सीएम के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष के पद को भी संभाल रहे हैं. यही वजह है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सीएम कमलनाथ की यह मुलाकात बहुत अहम मानी जा रही है.

इसके अलावा सीएम कमलनाथ अपने मंत्रिमंडल विस्तार पर भी राहुल गांधी से बात करेंगे. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार चार निर्दलीय और बसपा- सपा के 3 विधायकों के समर्थन से चल रही है. विपक्ष की भूमिका में बैठे बीजेपी के नेता लगातार कांग्रेस सरकार गिराने की बयानबाजी कर रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम कमलनाथ निर्दलीय और सहयोगी दलों के विधायकों को मंत्रिमंडल में स्थान देकर सरकार को मजबूती प्रदान करना चाहते हैं. क्योंकि चर्चा ये भी कि कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय और सहयोगी दलों के विधायक मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं.

सीएम कमलनाथ और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुलाकात पर कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि सीएम कमलनाथ हर मुद्दे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश के हालात के साथ-साथ संगठन के बारे में जानकारी और सुझाव लेकर जनता के सामने होंगे. दुर्गेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बहुत सारी परिस्थितियां हैं. मंत्रिमंडल का विस्तार भी हो सकता है संगठन में भी बदलाव हो सकता है. लेकिन तभी पता चलेगा जब दोनों की मुलाकात के बाद सीएम कमलनाथ वापस आएगे. इससे पहले सीएम कमलनाथ ने आज दिल्ली पहुंचकर अपने सांसद बेटे नकुल नाथ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की.

Intro:भोपाल। लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली के दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली दौरे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले हैं। चर्चा है कि इस मुलाकात में मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में हाय अप्रत्याशित परिणामों पर चर्चा होगी। उसके अलावा मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन में बदलाव पर भी चर्चा होगी। मध्य प्रदेश कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा।इस पर भी विचार विमर्श किया जा सकता है। इसके अलावा कमलनाथ के मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें भी चल रही हैं। उसको लेकर भी मुख्यमंत्री राहुल गांधी से चर्चा कर सकते हैं।


Body:23 मई को लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद यह पहला मौका है कि जब मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ दिल्ली पहुंचे हैं। आज सुबह कमलनाथ ने दिल्ली में अपने सांसद बेटे नकुल नाथ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इसके अलावा अपने दौरे में मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने वाले हैं। इस मुलाकात में सबसे पहले मध्यप्रदेश में कांग्रेस की करारी हार पर मंथन होगा। दरअसल कांग्रेस को उम्मीद थी कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की जीत के बाद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन होगा और मुख्यमंत्री कमलनाथ का भी दावा था कि वह 29 में से 22 सीटें कांग्रेस की झोली में डालेंगे। लेकिन जब चुनाव परिणाम आए, तो वह चौंकाने वाले थे। मध्यप्रदेश में कांग्रेस को सिर्फ छिंदवाड़ा सीट हासिल हुई। जिसमें खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ महज 38 हजार वोटों से जीत पाए। राहुल गांधी से हुई होने वाली मुलाकात में कमलनाथ हार के कारणों पर चर्चा करेंगे।

इसके अलावा इस मुलाकात में मध्य प्रदेश संगठन में बदलाव पर भी चर्चा होगी। गौरतलब है कि 8 जून को मध्य प्रदेश कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक है। इस बैठक में मध्य प्रदेश के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव दीपक बाबरिया और प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद मौजूद रहेंगे।माना जा रहा है कि इस कोर कमेटी में मध्य प्रदेश कांग्रेश संगठन में बदलाव पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले ही प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ने के लिए आलाकमान से कह चुके हैं। लेकिन आलाकमान के निर्देश पर मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाले हुए थे।लोकसभा चुनाव में हार के बाद प्रदेश संगठन में बदलाव की चर्चा जोर पकड़ रही है।राहुल गांधी के होने वाली मुलाकात में कमलनाथ प्रदेश संगठन में बदलाव को लेकर चर्चा करेंगे और उनके दिशा निर्देशों के आधार पर आगे की रणनीति तय करेंगे।

इसके अलावा मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने मंत्रिमंडल विस्तार आलाकमान की मुहर लगवाने की कोशिश करेंगे। दरअसल मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार निर्दलीय और बसपा- सपा के 3 विधायकों के सहयोग से चल रही है। मध्यप्रदेश में विपक्ष की भूमिका में बैठी बीजेपी विधानसभा चुनाव के बाद से ही अल्पमत की सरकार बताते हुए लगातार कमलनाथ सरकार को गिराने का दावा कर रही है। ऐसे में कमलनाथ मंत्रिमंडल का विस्तार कर निर्दलीय विधायकों और सहयोगी दलों के विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहते हैं।इसके अलावा कांग्रेस के भी कई ऐसे विधायक है, जो मंत्रिमंडल में जगह न मिलने के कारण नाराज बताए जा रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री कमलनाथ आलाकमान से चर्चा कर जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं। चर्चा है मंत्रिमंडल के अलावा निगम मंडल में भी नेताओं की ताजपोशी की जाएगी।


Conclusion:इस मुलाकात को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि मध्य प्रदेश के संगठन को लेकर और मध्य प्रदेश के चुनाव परिणाम को लेकर मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश के हालात और प्रदेश के संगठन के बारे में जानकारी और सुझाव लेकर जनता के सामने होंगे। प्रदेश में बहुत सारी परिस्थितियां हैं। मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा होने की संभावना है। संगठन विस्तार की भी चर्चा होगी। इन सब मामलों में केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करके और उस पर निर्णय लेने की भूमिका में मुख्यमंत्री दिल्ली में है।वहां राष्ट्रीय नेतृत्व से चर्चा करके निश्चित रूप से नए संगठन को अंजाम देंगे।
Last Updated : Jun 6, 2019, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.